image: Soldier Reached Police Station And File Complaint On Wife

Uttarakhand: पुलिस के पास रोते हुए पहुंचा फौजी, बोला बचा लो मेरी बीवी बहुत मारती है

कोतवाली में पहुंचकर सैनिक ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है, कहा कि बीवी उसे रोज डंडे से मारती है और वह लम्बे समय से उसका उत्पीड़न कर रही है। उसे आशंका है कि वो किसी दिन उसकी हत्या न कर दे इसलिये उसकी सुरक्षा की जाए।
Jul 18 2024 3:11PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

भारतीय सेना में तैनात सिपाही ने बताया कि वह इन दिनों कश्मीर में तैनात है और जब से वह छुट्टी पर आया है उसकी बीवी उस से रोज किसी न किसी बात पर झड़गा करती है और उसकी डंडे से पिटाई करती है, इसपर कोतवाली प्रभारी ने बताया दोनों के बीच विवाद सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है।

Soldier Reached Police Station And File Complaint On Wife

देश की रक्षा करने वाला जवान आज खुद अपनी रक्षा की गुहार लगाते हुए पुलिस स्टेशन पहुंचा। मामला रुड़की का है जहाँ पर एक सेना का जवान रोते हुए कोतवाली पहुंचा और पुलिस से कहने लगा कि साहब! मेरी पत्नी मुझे बहुत मारती है, मुझे उससे बचा लो। सुबह ही उसने किसी बात को लेकर झगड़ा किया और बहस होने के बाद उसे पीट दिया। आए दिन वह बेवजह किसी न किसी बात को लेकर उत्पीड़न करती रहती है और झूठे केस में फंसाने की बात करती है।

कोतवाली पहुंचकर भी महिला ने किया हंगामा

देश की सुरक्षा करने वाला जवान अपने घर पर ही सुरक्षित नहीं है। जब यह मामला कोतवाली परिसर पहुंचा तो चर्चा का विषय बन गया। इसके बाद पुलिस ने महिला को भी कोतवाली में बुलाया और फिर वहां पर भी उसने हंगामा करना शुरू किया। दोनों पति-पत्नी आपस में ही भिड़ गए, पुलिस ने दोनों को बड़ी मुश्किल से शांत कराया। कोतवाली प्रभारी ने मामले में दोनों से बात करते हुए बताया कि यह एक पारिवारिक मामला है और इसे वहीं तक सीमित रहने दिया जाए। लेकिन अब जब यह कोतवाली में पहुँच गया है तो दोनों में समझौता कराने का प्रयास किया जाएगा।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home