image: Husband Attacked Wife Head With An Axe in Rudrapur

रुद्रपुर: जमीन बेचने का विरोध करती पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से किया वार, गई आँखों की रोशनी

गुस्सैल पति ही अपनी पत्नी की जान का दुश्मन बन बैठा, पति ने जमीन बेचने का विरोध करती पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार करके उसे घायल कर दिया।
Jul 20 2024 4:28PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

जमीन बेचने का विरोध करती पत्नी को पति ने कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दिया जिससे उनकी एक आँख की रौशनी चले गई। विवाद के समय बच्चों ने पिता को धक्का देकर अपनी माँ को बचाया नहीं तो वह उसे जान से मार देता।

Husband Attacked Wife Head With An Axe in Rudrapur

मामला रुद्रपुर का है यहाँ शिमला बहादुर ट्रांजिट कैंप के निवासी रामभरोसे ने पुलिस में तहरीर देकर बताया है कि उनका दामाद हरपाल निवासी जिला रामपुर यूपी उनकी बेटी ओमवती के साथ वर्तमान में शिमला बहादुर स्थित एक रिश्तेदार के घर में रहता है। आरोपी जमीन बेचने की बात करता रहा था और पूर्व में भी वह एक बीघा जमीन बेचकर उसके पैसे शराब में उड़ा चुका है। 13 जुलाई को सुबह चार बजे हरपाल जमीन बेचने का सौदा करने के लिए गाँव जाने की तैयारी करने लगा, इस बीच पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया।

महिला की हालत नाजुक बनी हुई है

जैसे ही वह दूसरा वार करता इस बीच उनके बच्चों अंशु पाल और अंकुश पाल ने पिता को धक्का-मुक्की देकर अपनी माँ को बचा लिया, फिर उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया और आरोपी वहां से भाग गया। कुल्हाड़ी से महिला के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं और एक आँख की रोशनी भी चले गई। पिता को सूचना मिलने पर वह पहुंचे और बेटी को तीन निजी अस्पताल ले गए लेकिन बेटी की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने भर्ती करने से मना कर दिया। फिर उन्होंने बेटी को बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home