image: Yogesh Becomes Scientist in Nuclear Power Corporation

Uttarakhand: पहाड़ का बेटा बना न्यूक्लियर पावर वैज्ञानिक, योगेश को बधाई दीजिए

एक बार फिर से पहाड़ के बेटे ने अपनी प्रतिभा के दम पर ऊंचाइयों के नए आयाम को हांसिल कर माता-पिता के नाम के साथ प्रदेश का नाम भी रोशन कर दिया है।
Jul 21 2024 11:16AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

योगेश थपलियाल का चयन न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ इंडिया में वैज्ञानिक के रूप में हुआ है। उन्होंने नर्सरी से 12 वीं तक की पढ़ाई भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल से की।

Yogesh Becomes Scientist in Nuclear Power Corporation

कौन कहता है पहाड़ों में प्रतिभा की कमी है आज लोग पहाड़ों से पलायन करके शहरों की और रुख कर रहे हैं। लेकिन लगातार पहाड़ों से ही प्रदेश के युवा राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। श्रीनगर के योगेश ने भी कुछ ऐसा ही करके दिखाया है, योगेश थपलियाल का चयन न्यूक्लियर पावर कारपोरेशन ऑफ इंडिया में वैज्ञानिक के रूप में हुआ है। श्रीकोट गंगानाली के निवासी योगेश ने अपनी पढ़ाई भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल से पूरी की है। उनके पिता कालीचरण थपलियाल राजकीय जूनियर हाईस्कूल खैनोली में कार्यरत हैं जबकि उनकी माता राजेश्वरी देवी एक गृहिणी हैं।

हाल ही में की GATE में परीक्षा उत्तीर्ण

वर्तमान में योगेश ने गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग और टेक्निकल विश्वविद्यालय पंतनगर से मैकेनिकल ट्रेड में बीटेक के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा पूरी की है। हाल ही में योगेश का चयन गेट परीक्षा में 332 रैंक हासिल कर एमटेक की पढ़ाई के लिए आईआईएससी बैंगलोर में हुआ था। हालांकि साक्षात्कार के आधार पर उनका चयन न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में वैज्ञानिक के रूप में हो गया है। योगेश ने वैज्ञानिक बनकर न केवल अपने विद्यालय बल्कि पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home