image: In Laws Beat Woman After Birth of Second Daughter in Haldwani

Uttarakhand: देवभूमि में ऐसे हैवान भी हैं, बेटी पैदा होने पर नरक बना दिया बहू का जीवन

एक तरफ जहाँ लिंगानुपात को कम करने के लिए सरकार योजनाएं चला रही है ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा ही वहीं दूसरी तरफ अक्सर बेटी पैदा होने पर महिलाओं को प्रताड़ित किया जा रहा है।
Jul 21 2024 7:36PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

यहाँ एक महिला ने दूसरी बेटी को जन्म दिया तो ससुराल वाले हैवान बन गए, उसकी बुरी तरह पिटाई करके, खाना-पीना तक बंद कर दिया। महिला ने पुलिस में शिकायत कर सीसीटीवी की फुटेज भी उपलब्ध कराइ है।

In-Laws Beat Woman After Birth of Second Daughter in Haldwani

मामला हल्द्वानी के लालडांठ रोड़ का पीड़ित रेखा जोशी ने पुलिस में तहरीर देकर बताया है कि उसकी शादी वर्ष 2017 में हुई थी। शादी के बाद पति ने बेटे की चाहत में भ्रूण जांच का दबाव बनाया और बेटी होने पर दोनों को मारने की धमकी दी। जब महिला ने इसका विरोध किया तो गर्भावस्था के दौरान उसके साथ मारपीट की गई, जिससे उसका गर्भपात हो गया। 20 दिसंबर 2023 को उसने एक बेटी को जन्म दिया, जिसके बाद उसके पति और ससुराल वालों का व्यवहार बदल गया। वे उसे मारने-पीटने लगे और कमरे में बंद कर खाना-पीना भी बंद कर दिया।

लात-घूंसों और प्रेशर कुकर से बेरहमी से की पिटाई

महिला ने आरोप लगाया है कि 13 जून की रात ससुराल वालों ने उसे लात-घूंसों और प्रेशर कुकर से पीटा और शरीर के कई हिस्सों पर काटा भी। महिला ने इसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दिया है। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है, जिसमें कई लोग एक महिला को मारते दिख रहे हैं। एक छोटी बच्ची महिला को बचाने का प्रयास कर रही है और एक दूसरी महिला कूकर से वार करती हुई दिख रही है। एसओ मुखानी पंकज जोशी ने बताया कि तहरीर मिली है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले को काउंसलिंग के लिए भेज दिया गया है और महिला सेल को भी ट्रांसफर किया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home