उत्तराखंड की अध्यापिका रचना ने दिखाया दम, पावरलिफ्टिंग में जीते 2 गोल्ड
एमएमजेएन कालेज की अध्यापिका ने स्टेट पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किया है।
Jul 22 2024 8:59PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
महाराणा प्रताप स्टेडियम देहरादून में 19 से 21 जुलाई तक आयोजित चैंपियनशिप में रचना गोस्वामी ने बड़ी उपलब्धि हांसिल की है उन्होंने एक साथ दो गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
Teacher Won Two Gold Medals in Powerlifting
19 से 21 जुलाई तक महाराणा प्रताप स्टेडियम देहरादून में आयोजित स्टेट पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में एसएमजेएन कॉलेज के विज्ञान फैकल्टी में कार्यरत रचना गोस्वामी ने 76 किलो भार वर्ग में दो गोल्ड मेडल जीतकर धर्मनगरी का मान बढ़ाया है। रचना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच अमित कुमार और मानसी त्रिपाठी को देते हुए कहा कि उनके प्रशिक्षण और मार्गदर्शन के कारण ही वह इस उपलब्धि तक पहुंच पाई हैं। पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में उनकी जीत पर कालेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी और कालेज के प्राचार्य डा. सुनील बत्रा ने रचना गोस्वामी को सम्मानित किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।