image: Cyber Thugs Duped Lakhs By Posing as CBI On Video Call

Dehradun: साइबर ठगों ने फर्जी CBI Officer बनकर युवक को लगाया लाखों का चूना

जिस तरह हर दिन कुछ नई टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है ठीक उसी तरह ठगों के ठगने के तरीके से बदलते रहते हैं, ऐसी ही कुछ नई घटना देहरादून के एक शख्स के साथ घटित हुई है।
Jul 23 2024 3:20PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

यहाँ एक शख्स को साइबर ठगों ने व्हाट्सएप ऑडियो और वीडियो कॉल पर खुद को सीबीआई अफसर बताकर 7.57 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Cyber ​​​​Thugs Duped 7.57 Lakhs By Posing as CBI On Video Call

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ईसी रोड निवासी रुद्रसेन ने तहरीर में बताया कि उन्हें 3 जुलाई को किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। फ़ोन करने वाले ने खुद को टेलीकॉल विभाग का बताते हुए कहा कि उनका मोबाइल नंबर किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा उपयोग किया जा रहा है और वह आपके नंबर से धोखाधड़ी कर रहा है। इसके बाद उसने सीबीआई अधिकारी बताते हुए किसी अन्य से वीडियो कॉल पर बात करवाई जिसमें उसने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी। फर्जी अधिकारी ने पीड़ित को धमकाते हुए कहा कि उनके नाम पर दिल्ली की तिलक नगर शाखा में खाता खोला गया है जिसमें धोखाधड़ी की रकम जमा हुई है।

पत्नी को 2 घंटे तक फोन पर उलझाकर लूटे 7.57 लाख रुपए

साइबर ठगों ने व्हाट्सप्प पर नोटिस का फोटो भी भेजा जिस से पीड़ित घबरा गया। नोटिस सीबीआई और आरबीआई की तरफ से रुद्रसेन के नाम से जारी हुआ था। इसके बाद ठगों ने उनके अकाउंट का सत्यापन की बात कहकर 7.57 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। इस दौरान उन्होंने करीब 2 घंटे तक पीड़ित की पत्नी को फोन पर उलझाकर रखा। थाना डालनवाला प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जिन खातों में रकम जमा कराई गई उनकी जांच पड़ताल चल रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home