देहरादून: डोईवाला के ITBP इंस्पेक्टर चंद्र मोहन भारत-चीन सीमा पर शहीद
आज जहाँ पूरा प्रदेश कारगिल विजय दिवस पर अपने जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ एक और जवान माँ भारती की सेवा में शहीद हो गए।
Jul 26 2024 4:55PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
इंस्पेक्टर चंद्र मोहन सिंह नाला पार करते समय साथियों के लिए अस्थायी पुल तैयार कर रहे थे, तभी वह अचानक गिर पड़े और पानी की धार में बह गए। शहीद चन्द्र मोहन सिंह ITBP की 17वीं वाहिनी में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे।
Chandra Mohan Singh Sacrificed His Life on India-China Border
मिली जानकारी के अनुसार 25 जुलाई को शॉर्ट-रेंज पेट्रोलिंग के दौरान करग्युपा नाला पार करते समय निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने अपने साथियों के लिए अस्थायी ब्रिज बनाया। इसी दौरान वह असंतुलित होकर गिर गए और तेज बहाव में बह गए। 100 मीटर दूर अग्रिम चौकी पर आईटीबीपी के जवानों ने उन्हें पानी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी मृत्यु हो गई।
दो बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
निरीक्षक चंद्र मोहन (55 वर्ष) पुत्र भूपाल सिंह देहरादून के डोईवाला तहसील के दुर्गा चौक जौलीग्रांट के निवासी थे। उन्होंने 1987 में कांस्टेबल (जीडी) के पद पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में शामिल होकर अपनी सेवाएं शुरू की थीं और वर्तमान में वे निरीक्षक (जीडी) के पद पर कार्यरत थे। उनका एक बेटा और एक बेटी हैं, यह दुखःद खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक संतृप्त परिवार को यह वियोग सहन करने की शक्ति दे।