गढ़वाल: शराब पीकर घर लौटा बेटा बना हैवान, लकड़ी से पीटकर ली माँ की जान
जिस माँ ने बेटे को पाल पोसकर बड़ा किया आज उसी बेटे ने अपने हाथों से माँ की जान ले ली। इस दर्दनाक घटना ने समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
Jul 26 2024 7:02PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
बीरोंखाल विकासखंड के छाछीरौं गांव में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। गुरुवार रात शराब के नशे में धुत बेटा घर लौटा और जब मां ने इसका विरोध किया तो उसने अपनी मां की हत्या कर दी।
Son Killed His Mother While He Was Drunk in Uttarakhand
मिली जानकारी के अनुसार 30 साल का अनिल ढौंडियाल गुरुवार रात शराब पीकर घर आया। उसकी मां रामेश्वरी देवी ने इस पर नाराजगी जताई जिससे दोनों में झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान अनिल ने जलाने की लकड़ी से अपनी मां के सिर पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी शराब पीने के बाद अक्सर दूसरों से बहस करने लगता था इसलिए लोग ऐसे समय में उससे दूर रहते थे।
शराब के नशे में हुई बहस
आरोपी को बस स्टेशन पर पकड़ लिया गया है वह भागने के फिराक में था। उसने पूछताछ में बताया कि उसकी मां ने घर में काफी दिन पुराना खराब दही रखा था। जब उसने इस बारे में गुस्से में आकर मां से बात की तो वह झगड़ने लगा और गाली देने लगा। मां ने उसे चेतावनी दी कि शराब पीकर बकवास न करे, इससे आरोपी और भड़क गया और लकड़ी से मां पर कई बार वार कर दिए।
माँ का शव किचन में छुपाकर रखा
इस बीच आरोपी की पत्नी और बेटी भी बीच-बचाव करते हुए घायल हो गए और मां को सिर पर चोट लगने से मौत हो गई। आरोपी ने मां के शव को किचन में छुपा दिया और शुक्रवार को घर छोड़कर बस पकड़ने के लिए निकला तो उसे ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जरूरी कार्रवाई की जा रही है।