image: Police Caught The Thief Who Stole Rs 22 Lakh From SBI

Uttarakhand: नेपाल सीमा पर स्टेट बैंक से 22 लाख हुए चोरी, SSB ने नेपाली चोर को रंगे हाथ पकड़ा

पुलिस ने बैंक में चोरी के बाद नेपाल भागने की कोशिश कर रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
Jul 27 2024 12:17PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

नेपाली युवक ने बक्से में रुपए छिपाकर भारत-नेपाल सीमा पार करने की योजना बनाई थी लेकिन एसएसबी ने उसे पकड़ लिया। युवक एसबीआई की मुवानी शाखा की खिड़की तोड़कर रुपये चुराकर भाग रहा था।

Police Caught The Thief Who Stole Rs 22 Lakh From SBI

भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के झूलापुल पर चेकिंग के दौरान एसएसबी टीम ने एक नेपाली युवक को 22 लाख 45 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि युवक धारचूला के एसबीआई मुवानी शाखा की खिड़की तोड़कर रुपये चुराकर नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था। युवक ने रुपये टिन के बक्से में छिपा रखे थे। एसएसबी की सूचना पर कस्टम और पुलिस ने युवक से पूछताछ की लेकिन उसने सही जानकारी नहीं दी और अलग-अलग नाम और पता बताने लगा। पुलिस की जांच के दौरान उसने स्वीकार किया कि उसने मुवानी स्थित एसबीआई से पैसे चुराए थे।

नेपाली युवक करता था मजदूरी का काम

युवक ने बताया कि उसने बैंक की पिछली खिड़की तोड़कर रुपये चुराए और नेपाल भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन एसएसबी की तत्परता से पकड़ा गया। नेपाली युवक मुवानी में सोलर पंपिंग योजना में मजदूरी करता था और अन्य मजदूरों के साथ किराए के कमरे में रह रहा था। युवक की जानकारी मिलने पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और चोरी की घटना का खुलासा हुआ। पकड़े गए युवक के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home