image: Teacher Dies in Wild Boar Attack in Pithoragarh

पिथौरागढ़: मवेशी चराने गए थे शिक्षक, जंगली सुअर ने ले ली जान

बीते दिन बेरीनाग में एक बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक अध्यापक की मौत की घटना सामने आई है।
Jul 29 2024 10:17AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

जंगल में जानवर चराने गए शिक्षक पर जंगली सूअरों ने हमला कर दिया जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए और उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

Teacher Dies in Wild Boar Attack in Pithoragarh

रविवार देर शाम पिथौरागढ़ के उड़ियारी के जंगलों में मवेशी चराने गए चौकोड़ी के रघुवीर सिंह पर घर को लौटते समय घर से कुछ दूरी पर अचानक जंगली सुअर ने उनपर हमला कर दिया, हमले में गंभीर रूप से घायल रघुवीर सिंह को परिजन सीएचसी बेरीनाग लेकर पहुंचे जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शिक्षक की मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई और उनके घर में कोहरम मच गया।

पब्लिक स्कूल में तैनात थे शिक्षक

मृतक शिक्षक चौकोड़ी के एक पब्लिक स्कूल में तैनात थे और उनका 8 साल का बेटा है। घटना की खबर सुनते ही उनकी पत्नी गीता बेसुध हो गई है और घर में वृद्ध माता-पिता सदमे में हैं। वे मूल रूप से डुगरी मुनस्यारी का रहने वाले थे और पिछले 30 वर्षों से उड़ियारी बैंड के पास रह रहे थे।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home