image: Five People Died in Two Road Accidents in Uttarakhand

उत्तराखंड: दो भीषण सड़क हादसों में पांच लोगों की दर्दनाक मौत

आज रुड़की शहर में दो बेहद दर्दनाक सड़क हादसे हुए हैं जिनमें पांच लोगों की मौत हो गई, इस दुखद खबर से परिवार में कोहराम मच गया।
Jul 29 2024 5:13PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

यहाँ दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक कांवड़िये समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत घटनास्थलों पर पहुंचकर शवों का पंचनामा बनाया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Five People Died in Two Road Accidents in Uttarakhand

पहली घटना रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गांव में हरिद्वार-दिल्ली हाइवे पर घटी। यहां एक बाइक पर सवार दो युवकों को हरियाणा नंबर की कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक पर सवार विक्की पुत्र तेलूराम गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि 26 वर्षीय अमित पुत्र ओमपाल निवासी सैदाबाद थाना झबरेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई और फिर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने विक्की को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। मृतक का शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे के बाद कार चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

दूसरी घटना में चार लोगों की मौत

दूसरी घटना भी रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में घटी। नगला इमरती गांव के बाईपास पर दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में हरियाणा के सागर, विशाल और विजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। अमरेश चौधरी को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। सभी परिवारों में मौत की खबर से गहरा शोक और कोहराम मचा हुआ है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home