image: GGIC Jwalapur Wins International Green School Award

उत्तराखंड के इस गर्ल्स स्कूल को सम्मानित करेगा UN, जीता अंतर्राष्ट्रीय ग्रीन स्कूल अवार्ड

पीएम श्री जीजीआईसी ज्वालापुर के नाम एक और नया कीर्तिमान जुड़ गया है। इस विद्यालय को अब अंतराष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से नवाजा जाएगा।
Jul 30 2024 7:12PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

पीएम श्री जीजीआईसी ज्वालापुर, गढ़वाल मंडल के प्रमुख विद्यालयों में से एक है जहाँ सर्वाधिक छात्राएं पढ़ती हैं। जीजीआईसी ने अंतरराष्ट्रीय ग्रीन स्कूल अवार्ड जीता है। इस सम्मान के लिए 23 और 24 सितंबर को यूनाइटेड नेशंस की जनरल असेंबली के 79वें सम्मेलन में प्रधानाचार्य पूनम राणा को सम्मानित किया जाएगा।

GGIC Jwalapur Wins International Green School Award

ज्वालापुर स्थित जीजीआईसी गढ़वाल मंडल के सर्वाधिक छात्रा संख्या वाले विद्यालयों में से एक है, जहां वर्तमान में करीब 1700 छात्राएं अध्ययनरत हैं। प्रधानाचार्य पूनम राणा को पहले ही शिक्षा क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार, शैलेश मटियानी शैक्षिक उत्कृष्ट पुरस्कार मिल चुका है। अब विद्यालय को एक और प्रतिष्ठित सम्मान अंतरराष्ट्रीय ग्रीन स्कूल अवार्ड से नवाजा गया है। इसके लिए प्रधानाचार्य पूनम राणा को यूनाइटेड नेशंस की जनरल असेंबली के 79वें सम्मेलन में पुरस्कृत किया जाएगा। उन्हें ग्रीन स्कूल के बारे में अपने विचार वहां उपस्थित अन्य शिक्षा विदों के समक्ष रखने के लिए भी आमंत्रित किया गया है।

विद्यालय में चलाये जाते हैं विभिन्न कार्यक्रम

भारत के साथ अन्य देशों ने भी इस कैटेगरी में प्रतिवेदन भेजे थे, जिसमें विद्यालय द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए प्रयासों और नवाचारों का विवरण शामिल था। प्रधानाचार्य पूनम राणा ने बताया कि उनका कैंपस पूरी तरह से हरा-भरा है और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए विद्यालय में नियमित रूप से नवाचार किए जाते हैं। ‘मेरा विद्यालय मेरा गमला’ ‘एक पेड़ मां के नाम’ ‘पॉलीथिन को ना बोले’ ‘स्वच्छ हरिद्वार हरित हरिद्वार’ और ‘गंगा प्रहरी’ जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यालय ने पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इन प्रयासों की वजह से विद्यालय को अंतरराष्ट्रीय ग्रीन स्कूल अवार्ड के लिए चुना गया है, जो उनके लिए गर्व की बात है। पिछले साल भी जीजीआईसी ज्वालापुर को बेस्ट वॉटर मैनेजमेंट के लिए यूनेस्को द्वारा पुरुस्कृत किया गया था।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home