image: Uttarakhand Weather Forecast 31 July 2024

उत्तराखंड: भारी बारिश के चलते आज 6 जिलों में स्कूल बंद, अगले 2 दिन इन 7 जिलों में रेड अलर्ट

प्रदेश में फिर से आसमानी आफत बरसने लगी है, पहाड़ों में कई जगह भूस्खलन से कई गाँव इसकी चपेट में आ चुके हैं। आज के लिए भी प्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है।
Jul 31 2024 10:53AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे प्रदेश के कुछ जिलों पर भारी पड़ सकते हैं, इनके लिए बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया हैं। आज और कल के दिन प्रदेश में भारी बारिश होने के आसार हैं। इसके चलते आज 6 जिलों के स्कूल भी बंद किए गए हैं।

Uttarakhand Weather Forecast 31 July 2024

प्रदेश में बारिश का क्रम लगातार जारी है पहाड़ों में लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है। बीते दिन भी कई पहाड़ी इलाकों में अतिवृष्टि से कई जगह भारी नुकसान हुआ है। लोगों के घरों में पानी घुस गया, सुरक्षा दीवारें टूट गई जिससे गाँव में भी खतरा बढ़ गया है तथा भूस्‍खलन की वजह से कई जिलों में मार्ग भी बंद हैं। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के सात जिलों में रेन थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी सक्रीय हो गई है, जिसके चलते अगले 48 घटने भारी बारिश देखने को मिल सकती है। भारी बारिश के चलते आज प्रदेश की 6 जिलों देहरादून, पौड़ी, टिहरी, चंपावत, उधम सिंह नगर और नैनीताल के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है।

आज के लिए मौसम संबंधी अपडेट

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक 31 जुलाई और 1 अगस्त को भारी बारिश की संभावना है। जिसके चलते देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और चंपावत में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। अगले 2 से 3 दिनों में पहाड़ों और मैदानों में तेज बारिश देखने को मिलेगी। इसके बाद अगस्त में बारिश की गति में कुछ कमी आ सकती है। लोगों को सलाह दी गई है कि भारी बारिश के दौरान अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। इसके अलावा पहाड़ों की यात्रा करने से बचें और बरसाती नालों, गदेरों और नदियों से दूर रहें ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

आपदा की तत्काल सूचना यहां दीजिए

कृपया किसी भी आपदा की स्थिति में सतर्क रहें और उचित कदम उठाएं। आपदा की सूचना कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0135 2710335, 2664314, 2664315, 2664316 और टोल फ्री नंबर 1070, 9058441404 और 8218867005 पर तत्काल दें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home