उत्तराखंड के फौजी की बच्ची के हाथ में बिजली सी कौंधती है तलवार, चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मैडल
उत्तराखंड की होनहार बेटी ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया है, उनकी इस उपलब्धि पर पूरे विद्यालय ने उन्हें बधाई दी है।
Jul 31 2024 7:12PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
फेंसिंग यानी तलवारबाजी चैंपियनशिप के कैडेट वर्ग में सिल्वर मैडल जीतने वाली भावना टाकुली सोशल बलूनी स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा हैं।
Bhavana Takuli Wins Silver in Fencing Championship 2024
मूल रूप से बागेश्वर की रहने वाली भावना टाकुली के पिता प्रताप सिंह टाकुली भारतीय सेना में तैनात हैं। भावना के पिता प्रताप सिंह स्वयं सेना में तलवारबाजी के प्रशिक्षक हैं। सोशल बलूनी फेंसिंग अकादमी के खेल विभाग शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही भावना टाकूली ने दिल्ली में चल रही खेलो इंडिया रेंकिंग फेंसिंग चैंपियनशिप के कैडेट वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है। भावना सोशल बलूनी स्कूल में 11वीं की छात्रा हैं, इन्होने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने कौशल का लोहा मनवाया। खेल विभाग ने उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है।
देशभर से 150 छात्रों ने किया था प्रतिभाग
1
/
भावना के कोच प्रदीप कोठारी ने बताया कि प्रतियोगिता में देशभर से 150 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। लीग और नाकआउट राउंड में विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ियों को हराकर भावना ने सिल्वर मेडल हासिल किया। इस शानदार सफलता पर स्कूल के डायरेक्टर विपिन बलूनी, प्रिंसिपल पंकज नौटियाल और जिला खेल अधिकारी ने भावना और उनके कोच को इस उपलब्धि के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।