image: Divyansh And Harish Selected in IIT

गढ़वाल के दो युवाओं का IIT में चयन, बिना कोचिंग क्रैक किया एग्जाम

प्रदेश के होनहार युवा वर्तमान में हर क्षेत्र में अपनी सफलता का झंडा गाड़ रहे हैं, इसी क्रम में टिहरी के दो युवाओं ने देश के आईआईटी कॉलेज में प्रवेश पाया है।
Aug 1 2024 8:25PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

मेधावी छात्र दिव्यांश बेलवाल का चयन आईआईटी मंडी के लिए हुआ है इन्होने आईआईटी-जैम की परीक्षा उत्तीर्ण की। वहीं हरीश भट्ट का चयन आईआईटी रूड़की में हुआ है। दोनों छात्रों की उपलब्धि पर स्थानीय लोगों ने खुशी जताते हुए इन्हें अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बताया है।

Divyansh And Harish Selected in IIT

ढुंगली गांव, चंबा ब्लॉक के दिव्यांश बेलवाल ने आईआईटी-जैम परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 598 प्राप्त कर उत्तराखंड और टिहरी को गौरवान्वित किया है। अब वह आईआईटी मंडी, हिमाचल प्रदेश से एमएससी मैथ्स करेंगे। उनके पिता जगदंबा बेलवाल टिहरी गढ़वाल दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष और गांव के प्रधान रह चुके हैं, जबकि उनकी मां सुनीता बेलवाल एक गृहिणी हैं। दिव्यांश ने एसआरटी परिसर बादशाहीथौल से बीएससी किया है। उनकी इस सफलता पर परिजन बहुत खुश हैं।

सेल्फ स्टडी से हरीश ने पाई सफलता

जनपद नई टिहरी के मेधावी छात्र हरीश भट्ट ने प्रतिष्ठित आईआईटी रूड़की में एमटेक के लिए प्रवेश पाया है। अखिल भारतीय स्तर पर गेट परीक्षा के माध्यम से उन्होंने यह सफलता हासिल की है। बौराड़ी निवासी दिनेश प्रसाद भट्ट और हेमलता भट्ट के पुत्र हरीश ने 12वीं तक की शिक्षा भागीरथी विद्या सरोवर बौराड़ी से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने घुडदौड़ी इंजीनियरिंग कॉलेज पौड़ी से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की परीक्षा उत्कृष्ट श्रेणी में पास की। हरीश ने बिना कोचिंग के सेल्फ स्टडी, ऑनलाइन क्लासेस और नोट्स के जरिए यह सफलता पाई है। उनकी बड़ी बहन लविका भट्ट बनारस हिंदू विवि से एमडी कर रही हैं। उनकी सफलता पर विद्यालय स्टाफ और क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home