image: Jayant Negi Became A Millionaire in Dream 11

नैनीताल के जयंत नेगी की चमकी किस्मत, Dream11 में 49 रूपये लगाकर रातोंरात बने लखपति

उत्तराखंड में कई युवा Dream11 में अपनी टीम बनाकर लाखों और करोड़ों रुपए जीत चुके हैं। इस बार नैनीताल जिले के युवा की किस्मत चमकी है।
Aug 3 2024 3:47PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

जयंत नेगी ड्रीम11 पर 49 रूपए लगाकर रातोंरात लखपति बन गए। इन्होने London Spirit Women और Welsh Fire Women के बीच खेले गए मैच अपनी टीम बनाई थी।

Jayant Negi Became A Millionaire in Dream 11

नैनीताल जिले के सुयालबाड़ी निवासी जयंत सिंह नेगी ने 1 अगस्त को Dream11 में 49 रुपये लगाकर LNS-W और WEF-W के बीच खेले जा रहे मैच पर अपनी टीम बनाई। उनकी टीम ने 753.5 पॉइंट के साथ पहला स्थान हासिल किया, जिससे जयंत सिंह नेगी रातोंरात लखपति बन गए और उन्होंने Dream11 पर 7 लाख 50 हजार रुपये जीत लिए। जयंत ने बताया कि उनके खाते में टैक्स कटने के बाद शेष राशि आ चुकी है।

तीन साल बाद चमकी किस्मत

उन्होंने यह भी साझा किया कि वह पिछले तीन सालों से Dream11 पर खेल रहे हैं, और अब जाकर उनकी किस्मत चमकी है। इसके साथ ही वह पढ़ाई कर रहे हैं और नौकरी की तैयारी में जुटे हुए हैं। ड्रीम 11 पर टीम बनाकर कई लोग लखपति और करोड़पति बन रहे हैं, लेकिन यह एक प्रकार का सट्टेबाजी का खेल है जिसमें कई लोग बड़ी राशि भी गंवा चुके हैं। इसलिए इसे अपनी जिम्मेदारी से और सतर्कता के साथ इसे खेलें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home