Uttarakhand News: अठाली गांव बनेगा पहला Solar Village, फ्री बिजली के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं
भटवाड़ी विकासखंड के अठाली गांव को सोलर विलेज के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है। इस पहल के तहत अठाली गांव में सोलर ऊर्जा और अन्य माइक्रो ग्रिड सुविधाओं की सुविधा प्रदान की जाएगी।
Aug 5 2024 12:57PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
सोलर ऊर्जा के माध्यम से ग्रामीणों की आजीविका को सुचारु रूप से चलाने के लिए भी विशेष प्रयास किए जाएंगे, जिससे स्थानीय समुदाय की आर्थिक स्थिति में सुधार किया जा सके।
Athali Village: First Solar Village of Uttarakhand
मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जयकिशन ने अठाली गांव को सोलर विलेज के रूप में विकसित करने के लिए उरेडा और अन्य संबंधित विभागों के साथ एक बैठक आयोजित की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि सोलर ऊर्जा की योजना आधुनिक समय में अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुँचाती और 24 घंटे उपलब्ध रहती है। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे मिलकर एक संपूर्ण योजना तैयार करें, जिससे सभी विभागों के बीच सहयोग सुनिश्चित हो सके।
ग्रामीणों को मिलेंगी ये सुविधाएं
सीडीओ ने कहा कि अठाली गांव को सोलर विलेज में परिवर्तित करने के तहत ग्राम सभा को पूरी तरह से सोलर लाइट, पंखे और ऊर्जा संरक्षण के लिए माइक्रो ग्रिड की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस योजना के तहत गांव को बिजली सप्लाई के साथ-साथ ग्रिड से जुड़ी विद्युत आपूर्ति की जाएगी, जिससे ग्रामीणों को आय के नए अवसर मिलेंगे। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत अठाली गांव में सोलर वाटर हीटर, दूध पैकेजिंग और अन्य सुविधाओं को भी शामिल किया जाएगा। इस बैठक में वरिष्ठ परियोजना उरेडा अधिकारी रॉकी कुमार, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक शैली डबराल, और ग्राम प्रधान ममता गुसाईं सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।