Uttarakhand: 95 रुपये लेकर घर से भागा किशोर, 6 दिन कैंची धाम में भटकता रहा भूखा-प्यासा
इस खबर से अभिभावकों को सावधान हो जाना चाहिए, आपको अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देना होगा ताकि वे किसी गलत परिस्थिति में न फंसें।
Aug 8 2024 11:40AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
दिल्ली का एक किशोर घर से भागकर नीब करौरी बाबा के कैंची धाम पहुंच गया। 6 दिन से भूखा और थका हुआ दिख रहा यह बच्चा अच्छे-भले परिवार से लग रहा था। इसके बाद एक पीआरडी जवान ने इस किशोर की मदद कर उसकी सहायता की।
Teenager From Delhi Reached Kainchi Dham with 95 Rs in Pocket
मिली जानकारी के अनुसार घर से केवल 95 रुपये लेकर निकले किशोर ने ट्रेन से काठगोदाम तक यात्रा की और फिर गाड़ी से कैंची धाम पहुंच गया। उसने बताया कि हाल ही में उसने बारहवीं की परीक्षा पास की है और पिछले 6 दिनों से भूखा था। वह सीधे घर से निकलकर कैंची धाम आया। कैंची धाम की सुरक्षा में तैनात पीआरडी जवान आनंद बधानी ने किशोर की मदद की और उसके परिवार से संपर्क किया लेकिन लाख कोशिशों के बावजूद किशोर घर लौटने को तैयार नहीं हो रहा था।
काफी प्रयास के बाद दिया पिता का नंबर
जैसे ही कैंची धाम की सुरक्षा में तैनात पीआरडी जवान आनंद बल्लभ बधानी को दिल्ली से भागकर कैंची धाम पहुंचे किशोर के गेट के पास बैठने की सूचना मिली वे तुरंत मौके पर पहुंचे। किशोर ने बधानी के पूछने पर कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। इसके बाद जवान ने किशोर को पुलिस चौकी ले जाकर पूछताछ की। चौकी में किशोर ने बताया कि वह अपने घर से भागकर कैंची धाम पहुंचा है और पिछले 6 दिनों से भूखा है। उसके पास अन्य कपड़े और चप्पल भी नहीं थे। बधानी ने उसे चप्पल दिलाई खाना खिलाया और उसके पिता का नंबर लेकर तुरंत उसके परिवार को सूचित किया। इसके बाद आनंद बधानी किशोर को अपने साथ ले गए और जब किशोर के परिजन वहां पहुंचे तो उन्हें सौंप दिया। इस घटना ने स्थानीय लोगों और पीआरडी जवानों के बीच समर्पण और मानवता की मिसाल पेश की।