उत्तराखंड सरकार का महिलाओं को तोहफा, रक्षाबंधन पर रोडवेज बसों में करेंगी निशुल्क सफर
उत्तराखंड में रक्षाबंधन के दिन 19 अगस्त को महिलाएं रोडवेज बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगी।
Aug 9 2024 10:12AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
राज्य सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर एक विशेष तोहफा दिया है। रक्षाबंधन के दिन उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को किसी भी तरह का किराया नहीं देना होगा।
Uttarakhand Roadways Free Bus Travel for Women on Rakshabandhan
रक्षाबंधन इस साल 19 अगस्त को मनाया जाएगा, बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं, जो उनके प्यार को मजबूत करता है। इस विशेष अवसर पर धामी सरकार ने बहनों के लिए रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की है। प्रदेश सरकार हर साल रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री सफर की सुविधा प्रदान करती है, ताकि बहनें आसानी से अपने भाइयों के पास जा सकें और उन्हें कोई परेशानी न हो। इस साल भी महिलाओं को रक्षाबंधन के मौके पर बसों में पूरी तरह से मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
यात्रा के खर्चों की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा किया जाएगा
महिलाओं का प्रदेश के अंदर व उत्तराखंड से उत्तराखंड जाने में यदि उत्तरप्रदेश का भू-भाग भी पड़ता है, तो उनको किराए में शत प्रतिशत की छूट दी जाएगी। यात्रा के दौरान होने वाले खर्चों की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा की जाएगी। रक्षाबंधन के अवसर पर सभी स्टेशनों पर रोडवेज बसों की पर्याप्त उपलब्धता रहेगी। महाप्रबंधक संचालन ने निर्देश दिया है कि परिचालक ई-टिकट मशीन से राखी के दिन बसों में सवार बहनों के लिए टिकट पर धनराशि के स्थान पर शून्य अंकित करेंगे। इसके अलावा रक्षाबंधन के दिन निशुल्क सफर की सुविधा का विवरण अलग-अलग पंजिका तैयार करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।