image: Two Sisters Won Silver Medal in Yonex All India Badminton Tournament

Uttarakhand: अंडर 19 बैडमिंटन में टॉप रैंक हैं पहाड़ की 2 बहनें, योनेक्स ऑल इंडिया टूर्नामेंट में जीता रजत

प्रदेश की बेटियों आजकल हर एक क्षेत्र में सफलता का परचल लहरा रही हैं इसी क्रम में दो बहनों में बैडमिंटन टूर्नामेंट रजत पदक अपने नाम किया है।
Aug 10 2024 11:46AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

भुवनेश्वर में आयोजित योनेक्स ऑल इंडिया जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में अल्मोड़ा की बहनें मनसा रावत और गायत्री रावत ने रजत पदक जीता। उनकी इस उपलब्धि से अल्मोड़ा के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Two Sisters Won Silver Medal in Yonex All India Badminton Tournament

ओडिशा के भुवनेश्वर में 1 से 7 अगस्त तक आयोजित योनेक्स ऑल इंडिया जूनियर बैडमिंटन रैंकिंग टूर्नामेंट में अल्मोड़ा की बहनें मनसा रावत और गायत्री रावत ने शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल में मनसा और गायत्री रावत की जोड़ी का मुकाबला तमिलनाडु की श्रीनिधि एन और रेशिका यू से हुआ। इस निर्णायक मुकाबले में उन्हें 15-21, 16-21 से हार का सामना करना पड़ा, जिससे उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। बावजूद इसके अल्मोड़ा की ये दोनों बहनें लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं।

दोनों बहनें अंडर-19 जूनियर वर्ग में देशभर में हैं शीर्ष स्थान पर

दोनों बहनें हर टूर्नामेंट में पदक जीतकर अल्मोड़ा और उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही हैं। उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि ये दोनों बहनें अंडर-19 जूनियर वर्ग में देश में शीर्ष स्थान पर हैं। वे प्रकाश पादुकोण एकेडमी में कोच डीके सेन और लोकेश नेगी की देखरेख में प्रशिक्षण ले रही हैं। मनसा और गायत्री ने कई बार एशियन चैंपियनशिप और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उनकी इस सफलता पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के प्रमुख, अध्यक्ष, सचिव और अल्मोड़ा के सभी बैडमिंटन खिलाड़ी खुशी व्यक्त कर रहे हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home