image: PRD Soldiers Honorarium Increase of Rs 50 Per Day Approved

Uttarakhand: PRD जवानों का मानदेय बढ़ाने के प्रस्ताव पर लगी मोहर, जारी होगा शासनादेश

प्रदेश में तैनात पीआरडी जवानों के लिए खुशखबरी है, इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात जवानों के प्रस्ताव पर मुहर लग गई है साथ ही कुछ अन्य घोषणाओं पर भी कार्यवाही जारी है।
Aug 12 2024 5:01PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

भूस्खलन, वनाग्नि, बाढ़ और दुर्घटनाओं में दिन-रात बचाव कार्य करने वाले पीआरडी जवानों के मानदेय में 50 रुपये प्रतिदिन की वृद्धि की मंजूरी वित्त विभाग ने दे दी है। अगले सप्ताह शासनादेश जारी होगा।

PRD Soldiers Honorarium Increase of Rs 50 Per Day Approved

आपदा प्रभावित राज्यों जिसमें उत्तराखंड भी आता है इनमें पीआरडी जवानों की बढ़ती भूमिका को देखते हुए उनकी प्रोत्साहना के लिए कई घोषणाओं पर काम चल रहा है। इसमें विकासखंड स्तर पर तैनात ब्लाक कमांडर और न्याय पंचायत स्तर पर तैनात हलका सरदार का मासिक मानदेय बढ़ाना भी शामिल है, जिस पर वित्त विभाग की मंजूरी का इंतजार है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक जल्द ही इस पर भी सहमति मिल सकती है। मुख्यमंत्री ने दिसंबर 2023 में पीआरडी जवानों के कल्याण के लिए कई घोषणाएं की थीं, जिन पर काम अंतिम चरण में है। सरकार का लक्ष्य जवानों को प्रोत्साहित करना है। इस प्रोत्साहन के परिणामस्वरूप राज्य गठन के समय केवल 200 पीआरडी जवानों को ड्यूटी मिलती थी। अब पीआरडी में कुल 9,400 जवान पंजीकृत हैं, जिनमें से 8,000 जवान विभिन्न विभागों में ड्यूटी पर तैनात हैं।

पीआरडी में शामिल हुए पुराने प्रवासी

ड्यूटी पर तैनात 8,000 पीआरडी जवानों में कई ऐसे हैं, जो पहले रोजगार की तलाश में उत्तराखंड से पलायन कर चुके थे। हाल ही में पीआरडी के मानदेय में वृद्धि और ड्यूटी के अवसर बढ़ने से वे वापस लौट आए। डेढ़ माह पहले दैनिक मानदेय 570 रुपये से बढ़ाकर 650 रुपये कर दिया गया, और रिटायरमेंट, कल्याण कोष, और आपातकालीन सहायता राशि में भी वृद्धि की गई है। इन कदमों से न केवल पीआरडी की कार्यक्षमता बढ़ी है, बल्कि पलायन कर चुके युवाओं को भी अपने राज्य की सेवा में लौटने का मौका मिला है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home