image: Uttarakhand Weather Forecast 13 August 2024

Uttarakhand Weather Update: आज इन 4 जिलों में आज जमकर होगी बारिश, मौसम विभाग की चेतावनी

उत्तराखंड के पहाड़ों में लगातार बारिश हो रही है जिस कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कल से कुछ राहत मिलने के आसार हैं।
Aug 13 2024 10:26AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के चार जिलों में भारी बारिश होने की सम्भावना है। इसके बाद 14 से 18 अगस्त तक बारिश से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

Uttarakhand Weather Forecast 13 August 2024

सोमवार को देहरादून में कुछ जगहों पर तेज बारिश हुई, जबकि कुछ क्षेत्रों में हल्की फुहारें पड़ती रहीं। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बड़ी लिंचोली के पास आवाजाही फिर से शुरू हो गई है। अतिवृष्टि के कारण यहां मार्ग का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। उधर टिहरी के भिलंगना ब्लॉक में भारी बारिश से तबाही मच रही है। बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन और भूधंसाव हो रहा है जिससे कई इमारतें असुरक्षित हो गई हैं। जौनसार बावर में भी भूस्खलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। हल्की बारिश भी पहाड़ों को दरका रही है, जिससे पछवादून में एक और जौनसार बावर में 25 मार्गों पर आवागमन बाधित हो गया है।

आज के लिए मौसम का पूर्वानुमान

आज चमोली और उत्तरकाशी जिलों में अति तीव्र बारिश की संभावना है, जबकि कुमाऊं के बागेश्वर और नैनीताल जिलों में भी तीव्र से अति तीव्र बारिश हो सकती है। इसके बाद 14 से 18 अगस्त के बीच बारिश में थोड़ी कमी आ सकती है, इस दौरान हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। पर्वतीय जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। यात्रियों को सावधानी बरतने की सलाह दी जागई ती है, खासकर नालों और गधेरों के पास रहने वाले लोग सतर्क रहें। किसी भी समस्या की स्थिति में तुरंत स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें।

बीते दिन के तापमान की स्थिति

सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पंतनगर का अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.78डिग्री सेल्सियस था। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home