image: Depot Assistant General Manager Arrested For Taking Bribe

Uttarakhand News: 9 हजार में बिका सहायक महाप्रबंधक का ईमान, विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ पकड़ा

विजिलेंस टीम ने एक बार फिर से एक सरकारी अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।
Aug 17 2024 2:40PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

विजिलेंस की टीम ने उत्तराखंड परिवहन निगम के काशीपुर डिपो में छापा मारकर सहायक महाप्रबंधक को 9,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Depot Assistant General Manager Arrested For Taking Bribe

शिकायतकर्ता ने सतर्कता विभाग में शिकायत दर्ज करते हुए बताया था कि उसकी तीन अनुबंधित बसों के संचालन को सुचारू रखने के लिए प्रति बस 3,000 रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी। इस पर सीओ विजिलेंस अनिल सिंह मनराल ने जांच कराई जिसमें आरोप सही पाया गया। इसके बाद ट्रैप टीम का गठन किया गया। आज 17 अगस्त को टीम ने एआरएम अनिल कुमार सैनी को 9,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्त के आवास की तलाशी ली जा रही है और उससे पूछताछ जारी है। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। सतर्कता निदेशक डॉ. वी. मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home