Uttarakhand News: बाइक और मैक्स की जबरदस्त टक्कर, पटवारी की दर्दनाक मौत
आज रविवार के दिन बदरीनाथ हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें राजस्व उपनिरीक्षक की मौत हो गई।
Aug 18 2024 6:04PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
एक भीषण सड़क हादसे में चोबट्टाखाल के पटवारी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एम्स की मोर्चरी में भेज दिया। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Revenue Sub Inspector Died in A Road Accident
बदरीनाथ हाईवे पर शिवपुरी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक और मैक्स वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक सवार पटवारी सतवीर लिंगवाल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया। घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।
चोबट्टाखाल एसडीएम ऑफिस में तैनात थे मृतक
मुनिकीरेती थाना पुलिस के अनुसार शिवपुरी चौकी क्षेत्र में इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। वहां लहूलुहान हालत में सतवीर लिंगवाल को पाया गया, लेकिन एंबुलेंस कर्मचारियों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मैक्स वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक पटवारी पौड़ी से ऋषिकेश आ रहा था, जबकि मैक्स वाहन ऋषिकेश से शिवपुरी की ओर जा रही थी। मृतक का नाम सतवीर लिंगवाल है और ये चोबट्टा खाल के निवासी थे। सतवीर एसडीएम ऑफिस में पटवारी के पद पर तैनात थे।