image: Kinnar Greetings Rates Fixed in a Gram Pannchayat in Roorkee

उत्तराखंड की इस ग्रामसभा में अनोखी पहल, तय हुए किन्नरों के शगुन रेट.. मनमानी की तो होगी कार्रवाई

किन्नरों की मनमानी अब उत्तराखंड की इस ग्रामसभा में बिलकुल नहीं चलेगी, यहां अब किन्‍नरों की मनमानी पर रोक लगाने को बधाई के रेट तय कर दिए गए हैं।
Aug 20 2024 6:29PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

उत्तराखंड के मेहवड़ में किन्नरों द्वारा बधाई के नाम पर मनमानी धनराशि मांगने और न देने पर ग्रामीणों के साथ अभद्रता की घटनाओं से परेशान लोगों ने आखिरकार बधाई की रकम तय कर दी है।

Kinnar Greetings Rates Fixed in a Gram Pannchayat in Roorkee

रुड़की ब्लॉक की ग्राम पंचायत मेहवड खुर्द में एक अनोखी पहल की शुरुआत हुई है, जो अन्य पंचायतों के लिए मिसाल बन सकती है। ग्राम प्रधान रुचि सैनी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रधान, सदस्य और अन्य ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि गांव में आने वाले किन्नरों को अब शगुन के तौर पर केवल 1,100, 2,100, या 3,100 रुपये ही दिए जाएंगे।

मनमाना शगुन रेट मांगने पर होगी कार्रवाई

Kinnar Greetings Fixed Rates Banner
1 /

तय सीमा से अधिक पैसा मांगने पर किन्नरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। इस फैसले की जानकारी के लिए गांव में बाकायदा बोर्ड लगाया गया है। इससे अधिक धनराशि किसी भी हालत में स्वीकार्य नहीं होगी। अगर कोई किन्नर ज्यादा धनराशि पर अड़ता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home