Uttarakhand News: चमोली की 'नंदा देवी लोकजात’ राजकीय मेला घोषित, CM धामी ने किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को चमोली के कुरुड़ में तीन दिवसीय नंदा देवी लोकजात मेले का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने मां नंदा के दर्शन किए और पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
Aug 22 2024 11:20AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
सीएम धामी ने चमोली के नंदानगर में श्रीनंदा देवी राजराजेश्वरी सांस्कृतिक एवं पर्यटन लोकजात मेला-2024 का उद्घाटन किया और इस मेले को राजकीय मेला घोषित करने की घोषणा भी की।
CM Dhami Inaugurated 3 Days Nanda Devi Lokjat Mela in Chamoli
मुख्यमंत्री धामी जी ने इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। इनमें नंदानगर, नारायणबगड़ और देवाल में खेल मैदानों के निर्माण, प्राणमती नदी के दोनों तटों पर सुरक्षा कार्य और थराली के ढाडर बगड़ में बाढ़ सुरक्षा परियोजनाओं का समावेश है। इसके अलावा सीएम ने नंदा देवी लोकजात मेले को राजकीय मेला घोषित करने और नंदानगर चिकित्सालय को उप जिला चिकित्सालय में उच्चीकृत करने की भी घोषणा की। अपने संबोधन में सीएम धामी ने कहा कि पारंपरिक मेले हमें हमारी संस्कृति और जड़ों से जोड़ते हैं, और हमारी सरकार इन मेलों को संरक्षित करते हुए नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।
सीएम धामी ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां
सीएम ने बताया कि वर्तमान सरकार धार्मिक आस्था का सम्मान करते हुए विकास को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए पारदर्शी भर्ती परीक्षाओं पर काम कर रही है। नकल विरोधी कानून के जरिए नकल पर प्रभावी रोक लगाने के साथ ही सरकार ने भर्ती परीक्षाओं में नकल करने वाले 100 से अधिक दोषियों को जेल भेजा है। सीएम धामी ने बताया कि सरकार की प्रयासों का परिणाम यह है कि अब तक 16,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में सतत विकास तेजी से हो रहा है, जिससे उत्तराखंड देश में सतत विकास में पहले स्थान पर है। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में बदरीनाथ और केदारनाथ के विकास कार्य भी चल रहे हैं।