image: Jeep compass suv launched

पहाड़ों के लिए शानदार है ये एसयूवी, जीप का नया अवतार देखिए

Aug 1 2017 9:09PM, Writer:कबीर

हिंदुस्तान में अब आपको जीप नए अवतार में दिखेगी। जी हां जीप ने अपनी मशहूर एसयूवी कम्पस को भारत में उतार दिया। इस कार को लेकर दीवानगी भी लगातार बढ़ती जा रही है। इसके लिए प्री बुकिंग शुरू कर दी गई है। इस गाड़ी के बारे में तो आप अच्छी तरह से जानते होंगे। कभी बचपन में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए पहाड़ों में इसी से तो सफर किया जाता था। लेकिन अब इस गाड़ी को नया लुक दिया गया है। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि इस बार इस गाड़ी को खास तौर पर पहाड़ों के लिए ही तैयार किया गया है। बताया जा रहा है कि इस प्राइस रेंज में इस गाड़ी की कीमत ह्यूंदै की क्रेटा और टकसन जैसी एसयूवी से होने जा रही है। यहां तक कि एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसका मुकाबला एंडीवर और फॉर्च्यूनर से भी हो सकता है। इसके अलावा इस गाड़ी की खूबियां तो ऐसी हैं कि हर कोई हैरान रह जाएगा। अब आप इस गाड़ी की खूबियों के बारे में भी जानिए।

5 सीट वाली कम्पस जीप की एक अफोर्डेबल गाड़ी कही जा रही है। इस गाड़ी में 7 क्रोम के बने स्लैट्स की ग्रिल दी गई है। इसके साथ ही इस गाड़ी में शार्प जेनन हेडलाइट्स जैसा फीचर दिया गया है। इस गाड़ी में लगी क्रोम ऐडिशन इसे प्रीमियम लुक देती है। इस गाड़ी को इस बार बेहद ही ताकतवर बनाया गया है। इस वजह से पहाड़ों में सफर करने वालों के लिए ये किसी शानदार तोहफे से कम नहीं होगी। इस गाड़ी में बड़ा वील आर्क और विंडो लाइन पर क्रोम दिया गया है। इस गाड़ी की बैकसाइड में बेहतरीन टेल लाइट्स दी गई हैं। इस जीप के केबिन में सीटों पर स्की-ग्रे कलर का मैकिनली लेदर दिया गया है। इसके साथ ही सीट्स को अच्छा सपोर्ट भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो भी हैं। इस गाड़ी में 1.4 लीटर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया। इसके अलावा इस गाड़ी के इंजन में सिक्स-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी है।

डीजल इंजन वालों के लिए इसमें 2 लीटर का मल्टिजेट 2 डीजल इंजन फिट किया गया है। यानी इंजन की बात करें तो बाकी गाड़ियों के मुकाबले इस गाड़ी में शानदार इंजन फिट किया गया है जो इसे और ज्यादा ताकत देता हैय़ आपको बता दें कि ये गाड़ी 4x4 वैरिअंट में आएगी। इतनी सारी खूबियों के साथ जीप एक बार फिर से वापसी कर रही है। कंपनी को पूरी उम्मीद है कि लोगों को ये गाड़ी काफी पसंद आएगी। इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि आने वाले वक्त में ये गाड़ी बिक्री का हर रिकॉर्ड तोड़ने का दम रखती है। कुल मिलाकर कहें तो आने वाले वक्त में हिंदुस्तान के कार लवर्स के लिए ये एक शानदार तोहफा है। अब आपको इस एसयूवी की कीमत के बारे में बता देते हैं। बताया जा रहा है कि भारत में कम्पस की शुरुआती कीमत 14.95 लाख रुपये होगी। अगर आप गाड़ी खरीदने जा रहे हैं और आपका बजट थोड़ा सा ज्यादा है तो आपके लिए ये गाड़ी एकदम फिट है।


  • MORE UTTARAKHAND NEWS

View More Latest Uttarakhand News
  • TRENDING IN UTTARAKHAND

View More Trending News
  • More News...

News Home