उत्तराखंड: रिटायर्ड बैंक कर्मचारी को कुचल कर चली गई तेज रफ्तार कार, मौके पर ही दर्दनाक मौत
उत्तराखंड में लगातार सड़क हादसों की संख्या बढ़ रही है और आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं।
Aug 23 2024 3:44PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
मुखानी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की टक्कर से रिटायर्ड बैंक कर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
Retired Bank Employee Walking His Dog Was Killed By a Speeding Car
मिली जानकारी के अनुसार 65 वर्षीय रिटायर्ड बैंक कर्मी महेंद्र पाल सिंह रावत अपनी पत्नी के साथ रहते हैं, जबकि उनके बेटे एक जर्मनी और दूसरा दिल्ली में कार्यरत है। बुधवार रात महेंद्र पाल सिंह रावत अपने डॉगी के साथ ऊंचा पुल रामलीला मैदान के पास सड़क किनारे टहला रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह कुछ दूर जाकर जमीन पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
कार चालक हुआ गिरफ्तार
पड़ोसियों ने उन्हें पहले एक निजी अस्पताल में और फिर नैनीताल रोड स्थित दूसरे निजी अस्पताल में भेजा जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने कार और चालक को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के बाद मृतक के परिवार में शोक की लहर है।