image: Raging mountain river kills Man Returning after Medicine Distribution

गढ़वाल: आपदा में दवाई बांटकर लौट रहे थे स्वास्थ्य कर्मी बृजमोहन, घनसाली में उफनते गदेरे में बह गए

उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों में आई आपदा से निपटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी बीच आपदा प्रभावित गांव में राहत पहुँचाने गए कर्मचारी लौटते समय गदेरे में बह गया।
Aug 24 2024 2:23PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी घनसाली में गदेरे में बह गया। गेंवाल गदेरे में उनकी तलाश के लिए एसडीआरएफ ने सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई।

Raging mountain river kills Man Returning after Medicine Distribution

टिहरी जनपद के गेंवाली गांव में अतिवृष्टि के कारण भारी तबाही हुई। आपदा प्रभावित गांव का स्वास्थ्य परीक्षण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की छह सदस्यीय टीम सुबह घनसाली से रवाना हुई। सड़क मार्ग टूटने के कारण टीम को गेंवाली गांव पहुंचने के लिए छह किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। दवाई वितरण के बाद टीम ने शाम को घनसाली लौटने का कार्यक्रम बनाया।

उफनते गदेरे में बह गए स्वास्थ्य कर्मचारी

गेंवाल गदेरे में पुलिया बह जाने के कारण एसडीआरएफ ने लकड़ी डालकर अस्थायी रास्ता बनाया। शाम पांच बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम गदेरे को पार कर रही थी तभी सैला गांव निवासी बृजमोहन जो खवाड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र में संविदा पर वार्ड ब्याय के पद पर तैनात थे, उफनते गदेरे में बह गए। बालगंगा के नायब तहसीलदार बीरम सिंह पंवर ने बताया कि बृजमोहन की तलाश के लिए एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू अभियान रोकना पड़ा और शनिवार सुबह फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home