image: Semi Nude Body of Uttarakhand Police Constable Found in Haridwar

गैरसैंण विधानसभा ड्यूटी के लिए निकले थे कांस्टेबल कैलाश, हरिद्वार में मिला अर्धनग्न शव

पुलिस कांस्टेबल कैलाश 18 अगस्त को देहरादून से विधानसभा सत्र के लिए गैरसैंण रवाना हुए थे। सत्र के दौरान ड्यूटी पर न पहुंचने के बाद उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
Aug 26 2024 11:11AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

देहरादून में तैनात पुलिस कांस्टेबल का अर्धनग्न अवस्था में शव रविवार देर शाम हरिद्वार के सप्तऋषि फ्लाईओवर पर मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

Semi Nude Body of Uttarakhand Police Constable Found in Haridwar

रविवार देर शाम हरिद्वार के सप्तऋषि फ्लाईओवर पर देहरादून से गैरसैंण विधानसभा सत्र की ड्यूटी के लिए निकले कांस्टेबल कैलाश भट्ट का अर्धनग्न अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। जनपद रुद्रप्रयाग के तिमली निवासी कांस्टेबल कैलाश 18 अगस्त को देहरादून से गैरसैंण के लिए रवाना हुए थे लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही लापता हो गए थे, जिसके बाद उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। घटनास्थल पर उनकी कार भी खड़ी मिली जिसमें उनकी वर्दी और अन्य सामान मौजूद था।

जांच के बाद हो पाएगा मृत्यु का कारण स्पष्ट

प्रथम दृष्टया कांस्टेबल के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सोमवार को डॉक्टरों का पैनल इसकी जांच करेगा जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि देहरादून पुलिस भी मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home