image: Master Plan of 23 Cities of Uttarakhand Soon

Uttarakhand News: 11 जिलों में मास्टर प्लान से डेवलप होंगे 23 शहर, तीन करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी

अमृत योजना-2 के अंतर्गत केंद्र सरकार उत्तराखंड के 23 शहरों का जीआईएस आधारित मास्टर प्लान बनाने की प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा करने जा रही है।
Aug 26 2024 8:10PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

इस मास्टर प्लान से उत्तराखंड के 23 शहरों में जल आपूर्ति, सीवरेज, शहरी परिवहन और पार्क जैसी बुनियादी सुविधाओं का विकास सुनिश्चित होगा। केंद्र सरकार ने इसके लिए तीन करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है।

Master Plan of 23 Cities of Uttarakhand Soon

केंद्र सरकार ने अमृत योजना-2 के तहत उत्तराखंड के 23 शहरों के GIS आधारित मास्टर प्लान के लिए तीन करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है। आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने इस उप-योजना को मंजूरी दे दी है, जिसमें 50 हजार से लेकर एक लाख की आबादी वाले शहरों को शामिल किया गया है। उत्तराखंड सरकार ने इसके लिए कुल 19 करोड़ रुपये का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था, जिसमें से तीन करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की गई है।

उत्तराखंड के इन 23 शहरों में होगा मास्टर प्लान

यह बजट अब शहरी विकास निदेशालय को सौंपा जा चुका है और इसका उपयोग जिलाधिकारियों के माध्यम से शहरों के मास्टर प्लान तैयार करने में किया जाएगा। इस परियोजना के अंतर्गत, भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) का प्रयोग करके मानकीकृत आधार मानचित्र, भूमि उपयोग मानचित्र, मास्टर प्लान और शहरी भू-पोर्टल विकसित किए जाएंगे। राज्य के जिन शहरों को इस मास्टर प्लान में शामिल किया गया है, वे हैं: श्रीनगर, पौड़ी, टिहरी, विकासनगर, लक्सर, बाजपुर, सितारगंज, गदरपुर, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, गोपेश्वर, टनकपुर,रामनगर, खटीमा, नगला, कोटद्वार, ऋषिकेश, किच्छा, पिथौरागढ़, बाजपुर और डोईवाला।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home