image: MI 17 Helicopter Fell in Mandakini River

Uttarakhand News: केदारनाथ में खतरनाक हो सकता था हादसा, रेस्क्यू से छूटकर मंदाकिनी में गिरा दुर्घटनाग्रस्त हेली

आज केदारनाथ धाम में क्रिस्टल हेलीकॉप्टर मंदाकिनी नदी में गिर गया। जिसके बाद से सोशल मीडिया पर यह तेज़ी से वायरल हो रहा है।
Aug 31 2024 2:09PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

आज सुबह एमआई-17 हेलीकॉप्टर से लटकाते हुए क्रिस्टल हेलीकॉप्टर को गौचर हवाई पट्टी की ओर ले जाया जा रहा था। हवा में संतुलन बिगड़ने के कारण क्रिस्टल हेलीकॉप्टर को ड्रॉप करना पड़ा। हेलीकॉप्टर गिरता देख लोगों में चीख-पुकार मच गई।

Major Accident in Kedarnath, MI-17 Helicopter Fell in Mandakini River

बीते 24 मई को लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी के कारण आपात लैंडिंग कराने वाला हेलीकॉप्टर आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हेलीकॉप्टर को ठीक करने के लिए इंडियन एयरफोर्स के एमआई-17 हेलीकॉप्टर की मदद से गौचर हवाई पट्टी की ओर ले जाया जा रहा था, इस दौरान एमआई-17 का संतुलन बिगड़ने लगा। खतरे को देखते हुए पायलट ने सुरक्षित जगह की तलाश में हेलीकॉप्टर को घाटी में ड्रॉप कर दिया। जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि शनिवार को हेलीकॉप्टर को मरम्मत के लिए गौचर हवाई पट्टी ले जाने की योजना थी।

जान-माल का कोई नुकसान नहीं

इस योजना के तहत सुबह सात बजे के करीब वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर के जरिए क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर को गौचर पहुंचाना था। थोड़ी दूरी पर जाने के बाद एमआई-17 हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ने लगा, इसका कारण हेलीकॉप्टर के भार और हवा का प्रभाव था। थारू कैंप के नजदीक पहुंचने पर एमआई-17 से हेलीकॉप्टर को ड्रॉप करना पड़ा। ध्यान देने योग्य बात यह है कि हेलीकॉप्टर में कोई यात्री या सामान नहीं था। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का मुआयना कर रही है। उन्होंने सभी से अपील की है कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में किसी के हताहत होने की अफवाह न फैलाएं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home