उत्तराखंड: SSP मंजूनाथ टीसी को जान से मारने की धमकी, सोशल मीडिया पर लारेंस बिश्नोई के नाम की पोस्ट
उत्तराखंड में उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी को सोशल मीडिया पर धमकी भरा पोस्ट किया गया है, जिसमें आरोपी ने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया है।
Sep 1 2024 5:23PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी दी गई है। एक युवक ने फेसबुक पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए एसएसपी को धमकाया, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
SSP Majnutanth TC got Threat on Social Media
जनपद उधम सिंह नगर के पुलिस विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सोशल मीडिया पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी को जान से मारने की धमकी देने वाली पोस्ट वायरल होने लगी। यह फेसबुक पोस्ट अभिषेक मिश्रा नाम के व्यक्ति द्वारा की गई थी, जिसमें उसने एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी को खुलेआम धमकी देते हुए लिखा कि कप्तान जितना चाहे फोर्स लगा लें लेकिन लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे हर हाल में सक्रिय हो जाएंगे। इस पोस्ट में एसएसपी के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस जांच में पता चला कि धमकी देने वाला आरोपी पंतनगर थाना क्षेत्र का निवासी है। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है और उसे जल्द पकड़ने के प्रयास कर रही है।
आरोपी के पिता भी दे चुके थाने में दी तहरीर
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले आरोपी के पिता ओमेक्स निवासी रामनाथ मिश्रा ने पंतनगर थाने में एक तहरीर दी थी। उन्होंने तहरीर में बताया कि उनका बड़ा बेटा, अभिषेक मिश्रा गलत संगत में पड़ गया है और परिवार को लगातार परेशान कर रहा है। अभिषेक अपने आपराधिक प्रवृत्ति के दोस्तों के साथ मिलकर फेसबुक के जरिए अपने परिवार खासकर अपने पिता और भाइयों को धमकियाँ दे रहा है। इसके चलते रामनाथ मिश्रा ने उसे अपनी चल-अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया है। अब आरोपी परिवार से पैसों की मांग कर रहा है और पैसा न देने पर उन्हें नुकसान पहुंचाने की धमकी दे रहा है।