Uttarakhand: 18 साल के चंदन के लिए काल बनी हरियाणा की कार, सेना की तैयारी कर रहे थे.. दर्दनाक मौत
आर्मी में भर्ती होने का सपना देखकर उसके लिए पूरी तैयारी में जुटे एक छात्र को रनिंग के दौरान कुचल दिया गया।
Sep 3 2024 12:57PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
रामपुर रोड पर हुए सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छात्र सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था और सोमवार सुबह दौड़ लगाने गया था। उसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Student Preparing For Army Dies in Road Accident
अल्मोड़ा जिले के नौगांव भनोली निवासी 18 वर्षीय चंदन सिंह रौतेला ने हाल ही में हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लिया था और सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे थे। चंदन पिछले एक सप्ताह से अपने दोस्त विक्की के साथ रामपुर रोड स्थित वेदबंधु विहार में किराए पर रह रहे थे। सोमवार सुबह जब चंदन रोज की तरह दौड़ने निकले थे, तब रामपुर रोड पर गंगू ढाबे के पास एक तेज रफ्तार हरियाणा नंबर की कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
चंदन का सपना रह गया अधूरा
टीपीनगर चौकी प्रभारी दीपक बिष्ट के अनुसार चंदन के भाई आनंद सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। चंदन के पिता का पहले ही निधन हो चुका है, और घर में उनकी तीन बहनें, मां और बड़ा भाई हैं। बड़ा भाई लखनऊ की एक निजी कंपनी में काम करता है और परिवार की देखभाल करता है। चंदन का सपना था कि वह सेना में भर्ती होकर अपने भाई का साथ दे सके।