image: 11 Students From Dharchula Selected in MBBS

Uttarakhand News: पिथौरागढ़ के 11 बच्चों ने क्लियर किया NEET, इन बड़े कॉलेजों से करेंगे MBBS

उत्तराखंड के सीमान्त जिले पिथौरागढ़ के 11 छात्रों का एक साथ एमबीबीएस में चयन हुआ है जिससे पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
Sep 3 2024 6:45PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

हाल ही में घोषित नीट परिणाम में सीमांत क्षेत्र की दारमा, व्यास और चौदास घाटियों से 11 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का एमबीबीएस के लिए चयन हुआ है।

11 Students From Dharchula Selected in MBBS

उत्तराखंड के सूदूरवर्ती क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था की कमी होने के बावजूद सीमांत दारमा, व्यास और चौदास घाटियों के 11 होनहार विद्यार्थियों ने नीट परिणाम में शानदार सफलता प्राप्त की है। यह सफलता उन चुनौतियों को पार कर पाने की उनकी दृढ़ता और मेहनत को दर्शाती है, जो इन दूरदराज के क्षेत्रों में शिक्षा प्राप्त करने में आती हैं।

11 होनहारों का चयन निम्न संस्थाओं में हुआ है:-

फिलम की अनुष्का का चयन राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर गढ़वाल में हुआ है, दारमा घाटी की पूर्वी बोनाल का चयन राजकीय मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद में हुआ है। जबकि गो ढाकर की खुशी का चयन राजकीय मेडिकल कॉलेज झांसी यूपी में हुआ है। व्यास घाटी के गर्ब्यांग निवासी अनुष्का का चयन राजकीय मेडिकल कॉलेज सहारनपुर में हुआ है। ग्राम पंचायत सीपू के मानस सीपाल का चयन राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन में हुआ है।
नपलच्यू की कृतिका का चयन राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में हुआ है। ग्राम पंचायत बुदी की शीपू रायपा और नाबी की गुनीता का चयन एचआईएमएस जौलीग्रांट देहरादून में हुआ है। चौंदास घाटी के ग्राम पंचायत पांगू की सौम्या पतियाल का चयन एलएचएमसी दिल्ली में हुआ है। सोसा गांव के अनुभव सिंह ह्यांकी का चयन राजकीय मेडिकल कॉलेज जालौन में हुआ है और सोसा की शैली ह्यांकी का चयन एचआईएमएस जौलीग्रांट देहरादून में हुआ है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home