Uttarakhand News: सतलुज जल विद्युत निगम मोरी को बड़ा सम्मान, भारत सरकार ने बनाया 25वां नवरत्न
भारत सरकार ने सतलुज जल विद्युत निगम नैटवाड़, मोरी को नवरत्न का दर्जा प्रदान किया गया है।
Sep 4 2024 12:23PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
सतलुज जल विद्युत निगम नैटवाड़, मोरी को नवरत्न का दर्जा प्राप्त होकर क्षेत्रीय विकास को नई दिशा मिलेगी। यह मान्यता निगम की प्रगति और महत्व को दर्शाती है।
Satluj Jal Vidyut Nigam Mori Got Navratna Status
बीते सोमवार को एसजेवीएन लिमिटेड ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की जब उन्हें भारत सरकार के लोक उद्यम विभाग द्वारा नवरत्न का दर्जा प्रदान किया गया। इस अवसर पर निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुशील शर्मा ने नई दिल्ली में केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलकर आभार प्रकट किया। एसजेवीएन के प्रमुख ने इस मान्यता को कंपनी की 36 वर्षों की यात्रा का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बताया। इस सम्मान के साथ एसजेवीएन अब भारत का 25वां नवरत्न बन गया है, जबकि पहले इसे 2008 में मिनीरत्न का दर्जा मिला था।
नवरत्न का दर्जा: एक नई शुरुआत
1
/
नवरत्न का दर्जा प्राप्त करना एसजेवीएन के लिए न केवल एक सम्मान है बल्कि इसके द्वारा मिली वित्तीय और प्रबंधकीय स्वतंत्रता से कंपनी के विकास की गति को भी तेज़ किया जा सकेगा। सुशील शर्मा ने कहा कि यह मान्यता न केवल कंपनी की असाधारण वित्तीय प्रदर्शन और प्रबंधकीय दक्षता को दर्शाती है, बल्कि इसके जरिए कंपनी अब बिना किसी वित्तीय सीमा के अपने परियोजनाओं पर निवेश कर सकती है। इसके अलावा कंपनी अपने नेटवर्थ के 30 प्रतिशत तक का निवेश हर साल कर सकती है। केंद्रीय मंत्री खट्टर से मुलाकात के दौरान विद्युत मंत्रालय के सचिव पंकज अग्रवाल, संयुक्त सचिव मोहम्मद अफजल और निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।