image: Apply For 650 Seats of D El Ed Uttarakhand

Employment News: उत्तराखंड में डीएलएड की 650 सीटों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

उत्तराखंड सरकार ने उन उम्मीदवारों के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है जो राजकीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डायट) से दो वर्षीय डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) कर सरकारी प्राथमिक स्कूलों में नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं।
Sep 4 2024 6:40PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

13 राजकीय शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों में प्रत्येक संस्थान के लिए 50 सीटें निर्धारित की गई हैं। इसका मतलब है कि डीएलएड के चालू सत्र में कुल 650 अभ्यर्थियों को प्रवेश का अवसर मिलेगा।

Application Process for 650 Seats of D El Ed Uttarakhand

उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद ने आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें उत्तराखंड डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) के तहत पहली से पांचवीं कक्षा तक के शिक्षक बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। डीएलएड की बढ़ती उपयोगिता के कारण इसमें अभ्यर्थियों की रुचि भी बढ़ी है। इसका एक प्रमुख कारण सितंबर 2023 में उच्चतम न्यायालय द्वारा प्राथमिक कक्षाओं के शिक्षक के लिए बीएड की मान्यता को निरस्त किया जाना है, जिससे डीएलएड की मांग और अधिक बढ़ गई है। अब प्राथमिक शिक्षा में सहायक अध्यापक बनने के लिए केवल दो वर्षीय डीएलएड की मान्यता होगी। इस बदलाव के कारण अभ्यर्थी बीएड की बजाय डीएलएड को अधिक प्राथमिकता दे रहे हैं और इसमें ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं।

डीएलएड करने के लिए शैक्षणिक योग्यता

उत्तराखंड डीएलएड कोर्स के लिए अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी को 12वीं और स्नातक में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। डीएलएड कोर्स के लिए अभ्यर्थी के पास उत्तराखंड का स्थायी निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।

डीएलएड करने के लिए आयु सीमा

डीएलएड 2024 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्ग (एससी/एसटी) के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।

डीएलएड ऑनलाइन आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एससी-एसटी) के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 300 रुपये है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्लूएस) के लिए शुल्क 50 रुपये है, जबकि दिव्यांग और अनाथ अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ की तिथि - 05 सितम्बर 2024
ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ की अंतिम तिथि - 28 सितम्बर 2024
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://ukdeled.com के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home