image: Bank Manager And Cashier Stole Rs 13 Cr From Government Account

उत्तराखंड: 3 दिनों में 13 करोड़ रुपयों का गबन, बैंक मैनेजर और कैशियर ने ऐसे खेला खेल

पुलिस ने एनएचएआई और सीएएलए के खातों से 13 करोड़ रुपए के गायब होने के मामले का पर्दाफाश कर दिया है।
Sep 4 2024 8:03PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

सरकारी खाते के फर्जी चेक बैंक में लगाकर करीब 13.51 करोड़ की रकम उड़ाने के मामले में आरोपी बैंक का मैनेजर और कैशियर हैं। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य कई संदिग्धों की भी जांच की जा रही है।

Bank Manager And Cashier Stole Rs 13 Crore From Government Account

रुद्रपुर के एक बैंक में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 अनुभाग के कंपिटेंट ऑथरिटी लैंड एक्जीक्यूशन (काला) और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) का संयुक्त खाता से 13 करोड़ 51 लाख 46 हजार रुपए के गबन की घटना का खुलासा हो गया है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि यह गबन फर्जी चेकों के माध्यम से किया गया था, जिसकी जानकारी दो सितंबर को विशेष अध्यापित अधिकारी कोस्तुभ मिश्रा द्वारा दी गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की जिसमें इंडसइंड बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज की जांच शामिल थी।

बैंक मैनेजर और कैशियर गिरफ्तार, संदिग्धों की तलाश जारी

जांच के दौरान सामने आया कि 28, 31 अगस्त और 2 सितंबर को बैंक में फर्जी चेक लेकर तीन अलग-अलग व्यक्तियों के आने की पुष्टि हुई। जांच में यह भी पता चला कि बड़े चेक की प्राप्ति पर खाता धारक की पुष्टि की जाती है। मामले की गहराई से जांच के बाद, बैंक के मैनेजर देवेंद्र सिंह और कैशियर प्रियम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है, जो सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल और लेन-देन की तस्दीक कर रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home