image: Film The Moon Trip wins 12 awards at International Global Awards

उत्तराखंड के कलाकारों की फिल्म ‘द मून ट्रिप’ को मिले 12 इंटरनेशनल ग्लोबल अवॉर्ड्स

उत्तराखंड में कलाकारों की कोई कमी नहीं है, आज प्रदेश के कलाकार फिल्म जगत में देश और दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं, वे अपनी कला और प्रतिभा से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर छा रहे हैं, जिससे राज्य का नाम रोशन हो रहा है।
Sep 5 2024 4:44PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

शॉर्ट फिल्म ‘द मून ट्रिप’ फिल्म फेस्टिवल्स में धूम मचा रही है। सेंटियागो इंटरनेशनल ग्लोबल अवॉर्ड्स में इस फिल्म को 12 पुरस्कारों से नवाजा गया है।

Film 'The Moon Trip' wins 12 awards at International Global Awards

स्थानीय कलाकारों द्वारा सीमित संसाधनों के साथ बनाई गई शॉर्ट फिल्म ‘द मून ट्रिप’ ने फिल्म फेस्टिवल्स में खासा नाम कमाया है। बीते मंगलवार को सेंटियागो इंटरनेशनल ग्लोबल अवॉर्ड्स में इस फिल्म को 12 प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। इनमें बेस्ट फिल्म के साथ ही, प्रिंस परसाल को बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट स्टोरी और बेस्ट डायलॉग्स जैसे पुरस्कार शामिल हैं। इसके अलावा बेस्ट एडिटर, बेस्ट बैकग्राउंड म्यूजिक और बेस्ट सिंगर के पुरस्कार भी इस फिल्म के हिस्से में आए। सरोज परसाल को बेस्ट प्रोड्यूसर, जावेद हुसैन को बेस्ट एक्टर और कौशल साह को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के सम्मान से नवाजा गया। वहीं दानिश शास्त्री और मनोज चौनियाल ने बेस्ट सिनेमेटोग्राफर का खिताब जीता।

प्रारम्भ प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी है फिल्म

प्रारम्भ प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म के लेखन और निर्देशन की जिम्मेदारी प्रिंस परसाल ने संभाली, जबकि इसकी निर्माता उनकी माता सरोज परसाल हैं। फिल्म का मूल कॉन्सेप्ट पवन कुमार द्वारा दिया गया था। फिल्म में जावेद हुसैन, अजय पवार, भूपेश मेहरा और कौशल साह ने दमदार अभिनय किया है। दानिश शास्त्री और मनोज चौनियाल ने छायांकन का काम बखूबी निभाया, जबकि नीरज डालाकोटी ने असिस्टेंट डायरेक्टर और पवन कुमार ने प्रोडक्शन हेड की भूमिका निभाई।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home