image: Uttarakhand Will Host its First International Ayurveda Conference

उत्तराखंड में पहली बार अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन, 10 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

आयुर्वेद विभाग ने अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन के लिए तैयारियां तेज कर दी है। दिसंबर के महीने यह आयोजित किया जाएगा।
Sep 6 2024 2:20PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

12 से 15 दिसंबर तक एफआरआई देहरादून में सम्मेलन प्रस्तावित है। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयुर्वेद संस्थानों के विशेषज्ञ और आयुष फार्मा कंपनियों के प्रतिनिधि आयुष चिकित्सा और इसके संभावनाओं पर चर्चा करेंगे।

Uttarakhand Will Host its First International Ayurveda Conference

उत्तराखंड पहली बार अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद सम्मेलन की मेज़बानी करेगा, जिसका आयोजन 12 से 15 दिसंबर तक एफआरआई देहरादून में होगा। आयुष मंत्रालय ने इस आयोजन की जिम्मेदारी उत्तराखंड को सौंप दी है और आयुर्वेद विभाग ने सम्मेलन की तैयारियों को लेकर काम शुरू कर दिया है। सम्मेलन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थानों के विशेषज्ञ, आयुष फार्मा कंपनियों के प्रतिनिधि और अन्य प्रमुख वक्ता आयुष चिकित्सा और इसके संभावनाओं पर विचार-विमर्श करेंगे।

10 देशों के प्रतिनिधि करेंगे शिरकत

इस सम्मेलन का उद्देश्य उत्तराखंड को आयुष हब के रूप में स्थापित करना है। इसमें 8 से 10 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे और विभिन्न आयुष चिकित्सा एवं शोध संस्थानों के विशेषज्ञ आयुष चिकित्सा को बढ़ावा देने के लिए चर्चा करेंगे। सम्मेलन के दौरान राज्य में आयुष और वेलनेस क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करने के लिए कंपनियों के साथ एमओयू करने की योजना भी बनाई जा रही है। अपर सचिव आयुष विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि एफआरआई में सम्मेलन की तैयारी पूरी हो रही है और देश दुनिया से आने वाले प्रतिनिधियों की सूची बनाई जा रही है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home