image: Uttarakhand Weather Forecast 10 September 2024

Uttarakhand Weather Update: मानसून की रफ़्तार फिर हुई तेज, आज इन 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मॉनसून की भारी बारिश ने फिर से तबाही मचा दी है। मूसलाधार बारिश के चलते कई सड़कें बंद हो चुकी हैं, जबकि नदी-नाले उफान पर आ गए हैं।
Sep 10 2024 10:43AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई पर्वतीय और मैदानी इलाकों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। इसी के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Uttarakhand Weather Forecast 10 September 2024

उत्तराखंड में इन दिनों मॉनसून जोर पकड़े हुए है और पहाड़ों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। इस मूसलाधार बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में जलभराव और भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं। चमोली जिले में लगभग हर रोज़ लैंडस्लाइड की वजह से मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं, जिससे स्थानीय निवासियों और यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ताजा मामला उत्तरकाशी का है जहां रातभर हुई भारी बारिश के कारण गंगोत्री हाईवे पर कई जगह मलबा और पत्थर गिरने से तीन स्थानों पर सड़कें बाधित हो गई हैं। बीती रात केदारनाथ यात्रा रूट पर सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच एक भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना हुई। पहाड़ी से अचानक बोल्डर और मलबा गिरने से यात्रा पर आए एक तीर्थयात्री की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

आज के लिए मौसम का पूर्वानुमान

उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए राहत की उम्मीद नहीं जताई है। उत्तरकाशी, हरिद्वार, रुद्रप्रयाग, टिहरी और चमोली जिलों में गरज और बिजली के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है, जबकि कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की बौछारें पड़ने का भी अनुमान है। वहीं देहरादून और नैनीताल जिलों में आकाशीय बिजली और गरज के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके अलावा पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत और उधम सिंह नगर में भी बिजली गिरने और मूसलाधार बारिश का खतरा मंडरा रहा है। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

बीते दिन के तापमान की स्थिति

सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबकि पंतनगर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 18.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस था। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 24.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home