Uttarakhand News: ट्रेनिंग से लौट रहे शिक्षकों की कार गहरी खाई में जा गिरी, 2 शिक्षकों की मौके पर मौत
बीते दिन एक बहुत बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें दो शिक्षकों की घटनास्थल पर मौत हो गई।
Sep 11 2024 10:39AM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
ट्रेनिंग से लौट रहे शिक्षकों की कार गहरी खाई में गिर गई, जिससे दो शिक्षकों की मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल है।
Two Teachers Die in a Road Accident in Tehri
टिहरी जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। हिंडोलाखाल थाना क्षेत्र के पलेठी के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। कार में तीन शिक्षक सवार थे, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल शिक्षिका को देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी ने तुरंत अपनी गाड़ी से बेस हॉस्पिटल श्रीकोट, श्रीनगर भेजा। बताया जा रहा है कि तीनों शिक्षक टिहरी के हिंडोलाखाल में ट्रेनिंग के बाद अपने घर श्रीनगर गढ़वाल लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में हादसा हो गया जब ड्राइवर का कार संख्या UK07 FR 6874 पर से नियंत्रण खो गया और कार खाई में जा गिरी।
दोनों शिक्षक राजकीय इंटर कॉलेज पलेठी में थे तैनात
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और खाई से शिक्षकों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लेकिन तब तक 46 वर्षीय अर्जुन सिंह रावत, निवासी न्यू कॉलोनी डांग, श्रीनगर और 54 वर्षीय अनीता नेगी, निवासी श्रीनगर की मौत हो चुकी थी। दोनों शिक्षक राजकीय इंटर कॉलेज पलेठी में कार्यरत थे। हादसे की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक विनोद कंडारी भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और 45 वर्षीय घायल शिक्षिका अनीता ममगाईं, निवासी अपर श्रीनगर, को अपनी गाड़ी से बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में भर्ती कराया। अनीता ममगाईं की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मामले की जांच की जा रही है ताकि हादसे के कारणों का पता लगाया जा सके।