image: Property Confiscation of BJP Leader Mukesh Bora

Uttarakhand: BJP नेता की संपत्ति होगी कुर्क, नाबालिग से गंदी हरकत और विधवा से रेप का आरोप

विधवा महिला के साथ दुष्कर्म और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा फरार हैं।
Sep 11 2024 1:08PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

मुकेश बोरा की गिरफ्तारी के लिए दो पुलिस टीमों द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन वह अब तक पकड़े नहीं जा सके हैं। अब पुलिस मुकेश बोरा की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

BJP Leader Mukesh Bora's Property to Be Confiscated

दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के आरोप में भाजपा से निष्कासित और नैनीताल-लालकुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा पर पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है। हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है, लेकिन अब पुलिस ने उसकी संपत्ति कुर्क करने की योजना बनाई है। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद 82 के नोटिस के माध्यम से मुनादी कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। रविवार को लालकुआं थाने में मुकेश बोरा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था। आरोप था कि मुकेश बोरा ने महिला को काठगोदाम स्थित एक होटल में बुलाकर उसकी कच्ची नौकरी को पक्का करने का वादा किया और फिर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया।

आरोपी ने गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट में दायर की याचिका

महिला के 164 के बयान में उसने यह भी आरोप लगाया कि मुकेश की उसकी बेटी पर भी बुरी नजर थी। इस आधार पर मुकदमे में पॉक्सो एक्ट की धारा जोड़ी गई। दुष्कर्म पीड़िता की बेटी के बयान के आधार पर मुकदमे में पॉक्सो एक्ट की धारा भी जोड़ी गई। अब पुलिस फरार आरोपी मुकेश बोरा की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रही है। प्रभारी सीओ लालकुआं ने बताया कि आरोपी के खिलाफ दस्तावेजी प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसी बीच मुकेश बोरा ने अपनी गिरफ्तारी और उसके खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर रोक लगाने के लिए मंगलवार को हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home