image: Two Executive Engineers of PWD Suspended

Uttarakhand: धामी सरकार का सख्त एक्शन, चारधाम परियोजना में तैनात PWD के 2 JE निलंबित

उत्तराखंड में निर्माण कार्यों में लापरवाही के चलते लोक निर्माण विभाग के दो अधिशासी अभियंता निलंबित किए गए हैं तथा अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Sep 12 2024 2:25PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

चारधाम परियोजना के अंतर्गत श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खंड में तैनात अधिशासी अभियंता तनुज कांबोज पर नरकोटा के पास निर्माणाधीन आर्क ब्रिज के उचित निरीक्षण और अनुश्रवण में लापरवाही बरतने का आरोप है।

Two Executive Engineers of PWD Suspended

निर्माण कार्यों में लापरवाही के चलते शासन ने लोक निर्माण विभाग के दो अधिशासी अभियंताओं को निलंबित करने का निर्णय लिया है। सचिव लोक निर्माण विभाग डॉ. पंकज कुमार पांडे ने बैजरो में तैनात अधिशासी अभियंता विवेक प्रसाद और श्रीनगर खंड में तैनात अधिशासी अभियंता तनुज कांबोज के निलंबन के आदेश जारी किए हैं। विवेक प्रसाद पर आरोप है कि उन्होंने उफरैंखाल-भतबो-गाडखर्क-भगवतीतैलया मोटर मार्ग के निर्माण में वन विभाग के प्रमुख सचिव के निर्देशों का पालन नहीं किया और वन भूमि हस्तांतरण से संबंधित कार्य में चार माह की देरी के बावजूद आवश्यक आख्या वन विभाग को नहीं भेजी।

लापरवाही और नियम उल्लंघन के आरोप

इस स्थिति में शासन ने गंभीर लापरवाही और कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन के आरोप में दोनों अधिशासी अभियंताओं को निलंबित कर दिया है। विवेक प्रसाद को विभागाध्यक्ष कार्यालय देहरादून से संबद्ध किया गया है। वहीं श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के अधिशासी अभियंता तनुज कांबोज पर आरोप है कि उन्होंने चारधाम परियोजना के अंतर्गत नरकोटा के पास निर्माणाधीन आर्क ब्रिज का उचित निगरानी और पर्यवेक्षण नहीं किया, जिससे ब्रिज का टावर और स्तंभ क्षतिग्रस्त हो गया। उन्हें कार्य में लापरवाही और नियमावली के उल्लंघन के चलते निलंबित किया गया है और निलंबन अवधि के दौरान मुख्य अभियंता कार्यालय पौड़ी से संबद्ध कर दिया गया है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home