उत्तराखंड में इंटरनेट यूजर्स की संख्या गावों में शहर से ज्यादा, रोजाना जुड़ रहे इतने नए लोग
प्रदेश में इंटरनेट उपभोक्ताओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में रोजाना औसतन 2082 नए उपभोक्ता इंटरनेट का हिस्सा बन रहे हैं।
Sep 12 2024 5:49PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
ग्रामीण इलाकों में भी इंटरनेट प्रयोग करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 2022-23 में जहां 42.6 लाख ग्रामीण लोग इंटरनेट का उपयोग कर रहे थे, वहीं 2023-24 में यह संख्या बढ़कर 49 लाख के पार चले गई है।
2082 New Users Are Connecting To The Internet Daily in Uttarakhand
उत्तराखंड में हाल के वर्षों में मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। सीमांत क्षेत्रों तक सेवाओं के विस्तार से स्थानीय लोगों को इसका सीधा लाभ मिल रहा है। इंटरनेट की आसान पहुंच के कारण राज्य में उपयोगकर्ताओं की संख्या में तेज़ी से वृद्धि हो रही है। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) की 14 अगस्त को जारी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार प्रतिदिन औसतन 2028 नए उपभोक्ता इंटरनेट से जुड़ रहे हैं। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार उत्तराखंड की आबादी 1,00,86,292 थी। पिछले वित्तीय वर्ष तक इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 98.5 लाख तक पहुंच चुकी थी। इस प्रकार जनसंख्या की तुलना में प्रदेश की 97.65 प्रतिशत आबादी इंटरनेट का उपयोग कर रही है, जबकि केवल 2.35 प्रतिशत आबादी अभी भी इंटरनेट सेवाओं से वंचित है।
ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट उपयोग में नगरों से अधिक वृद्धि
अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो नगर क्षेत्रों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले वित्तीय वर्ष में प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में 1.2 लाख नए इंटरनेट यूजर्स जुड़े हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह संख्या 6.4 लाख रही। यह वृद्धि दर्शाती है कि इंटरनेट सेवाओं के विस्तार से ग्रामीण इलाकों के लोग अधिक लाभान्वित हो रहे हैं, जिससे वहां डिजिटल कनेक्टिविटी में सुधार हो रहा है। वर्ष 2022-23 में नगरीय क्षेत्रों में 48.3 लाख और ग्रामीण क्षेत्रों में 42.6 लाख इंटरनेट यूजर्स थे। वहीं वर्ष 2023-24 में नगरीय क्षेत्रों में यह संख्या बढ़कर 49.5 लाख हो गई, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह संख्या 49.0 लाख तक पहुँच गई। इस वृद्धि से स्पष्ट होता है कि ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट सेवाओं का विस्तार तेजी से हो रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोग डिजिटल कनेक्टिविटी का लाभ उठा रहे हैं।