image: Pramod Dabral martyred in Jammu and Kashmir

Uttarakhand News: आतंकी हमले में शहीद हुए रुद्रप्रयाग के प्रमोद डबराल, गढ़वाल रेजीमेंट में तैनात थे

माँ भारती की सेवा करते हुए देवभूमि का एक और वीर जवान शहीद हो गया।
Sep 14 2024 1:41PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

जम्मू-कश्मीर में पीएम मोदी की रैली से पहले आतंकियों से मुठभेड़ में उत्तराखंड के वीर प्रमोद डबराल शहीद हो गए। सीएम धामी ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी।

Pramod Dabral martyred in Jammu and Kashmir

देवभूमि का एक और सपूत मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हो गया है। जम्मू-कश्मीर के तंगधार क्षेत्र में तैनात भारतीय सेना के जवान प्रमोद सिंह डबराल वीरगति को प्राप्त हो गए। शहीद प्रमोद 2-गढ़वाल राइफल्स में सेवा दे रहे थे और मूल रूप से रूद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि क्षेत्र के जवाड़ी भरदार गांव के निवासी थे। उनकी शहादत की खबर से परिवार में गहरा सदमा और प्रदेश भर में शोक की लहर फैल गई है। अभी शहादत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीद प्रमोद डबराल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि माँ भारती की सेवा में प्रमोद डबराल द्वारा दिया गया यह सर्वोच्च बलिदान हम सभी के लिए राष्ट्र की रक्षा के प्रति प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त की। ईश्वर शहीद सैनिक के परिवार को इस असहनीय दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home