image: 5 Boys and 3 Girls Cheated in Army Recruitment

Uttarakhand: सेना में भर्ती के नाम पर बेरोजगारों के साथ खिलवाड़, 5 युवकों और 3 युवतियों से 24 लाख की ठगी

भारतीय सेना में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर जालसाज ने कई बेरोजगार युवकों को लाखों का चुना लगाया है।
Sep 14 2024 6:11PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

सेना में भर्ती के नाम पर पांच युवकों और तीन युवतियों से 24 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ितों ने 18.30 लाख रुपये नकद दिए, जबकि 5.70 लाख रुपये ऑनलाइन आरोपियों के खाते में जमा किए।

5 Boys and 3 Girls Cheated in Army Recruitment

सेना में भर्ती कराने के नाम पर एक बड़ा धोखाधड़ी मामला सामने आया है, जिसमें पांच युवकों और तीन युवतियों से कुल 24 लाख रुपये ठगे गए हैं। पीड़ित युवतियों ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने उनके साथ छेड़खानी भी की। इस मामले में पुलिस ने विक्की मंडल और गोविंद न्याल समेत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीन सिंह नेगी की तहरीर पर पुलिस ने जांच शुरू की। प्रवीन सिंह ने बताया कि तीन साल पहले उनकी मुलाकात खटीमा में विक्की मंडल से हुई थी जो रुद्रपुर निवासी है। विक्की ने सेना में अच्छी पहचान का दावा करते हुए सेना की भर्ती के लिए टीए-आर्मी की बात की और युवाओं को भर्ती का झांसा दिया।

आरोपियों पर बीएनएस की धारा के तहत मुक़दमा दर्ज

इसके बाद 18 जुलाई को आठ लोग देहरादून गए, जहां विक्की ने उन्हें सैन्य अधिकारी के रूप में दो अन्य लोगों से मिलवाया और नौकरी के नाम पर पैसे मांगे। प्रवीन का कहना है की ठगी का पता चलने के बाद आरोपियों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय के अनुसार पुलिस ने बीएनएस की धारा 318 (4), 74, 123 के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home