image: 4 percent discount for Smart Prepaid Meter Users in Uttarakhand

Uttarakhand News: स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने पर बिजली की दरों में 4% की छूट, धामी सरकार की नई योजना

उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं के लिए राज्य सरकार नई योजना शुरू करना जा रही है। जिससे उन्हें बिजली दरों में चार प्रतिशत की छूट मिलेगी।
Sep 17 2024 4:51PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने से उपभोक्ताओं को इससे काफी फायदा होगा, वे मोबाइल की तरह बिजली का भी रिचार्ज किया जा सकेगा, जिससे बिलों की समस्या खत्म हो जाएगी और सारी जानकारी मोबाइल एप पर उपलब्ध होगी।

4% Discount for Smart Prepaid Meter Users in Uttarakhand

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस योजना की शुरुआत सोमवार को कर दी है। जिसमें प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाने वाले बिजली उपभोक्ताओं को मौजूदा दरों में चार प्रतिशत की छूट का लाभ मिलेगा। स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली बिल जमा करने की परेशानी खत्म हो जाएगी, क्योंकि उपभोक्ताओं को मोबाइल की तरह रिचार्ज करना होगा। सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुंदरम ने जानकारी दी कि प्रदेश में 15 लाख 84 हजार घरों पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने का लक्ष्य है। इसके अलावा 59,212 ट्रांसफार्मर और 2,602 फीडरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य भी जारी है। यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि यह योजना उपभोक्ताओं के लिए एक वरदान साबित होगी। स्मार्ट प्रीपेड मीटर से उपभोक्ता मोबाइल की तरह बिजली का रिचार्ज कर सकेंगे, जिससे बिलों की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।

बिजली खर्च की जानकारी मोबाइल एप पर होगी उपलब्ध

उपभोक्ताओं को रिचार्ज खत्म होने से पहले ही एसएमएस द्वारा सूचित कर दिया जाएगा। वे कभी भी अपने बिजली खर्च की जानकारी मोबाइल एप के जरिए देख सकेंगे, जिससे वे बिजली उपयोग पर बेहतर नियंत्रण रख सकेंगे। इससे लाइन हानियों में भी कमी आएगी। यूपीसीएल मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां सभी उपभोक्ताओं के बिजली खर्च का डेटा लगातार अपडेट रहेगा। उपभोक्ताओं के खर्च के अनुसार कनेक्शन का लोड भी बढ़ाया जा सकेगा। रिचार्ज खत्म होने पर कुछ समय तक बिजली आपूर्ति जारी रहेगी और उसके बाद खुद ही बिजली बंद हो जाएगी।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home