image: Shivani Negi Becomes Lieutenant in Indian Army

Uttarakhand News: शिवानी नेगी भारतीय सेना में बनी लेफ्टिनेंट, मेडिकल विंग में हुई शामिल

प्रदेश की बेटियां आज हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं और उनकी सफलता समाज के लिए प्रेरणा का प्रतीक बन चुकी है।
Sep 18 2024 3:22PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क

शिवानी नेगी ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर सफलता हासिल की है। उन्हें महाराष्ट्र के पुणे स्थित सेना अस्पताल में लेफ्टिनेंट के पद पर ज्वाइनिंग मिली है।

Shivani Negi Becomes Lieutenant in Indian Army

उत्तराखंड की बेटियाँ आज समाज के हर क्षेत्र में प्रदेश का नाम गर्व से रोशन कर रही हैं। ऐसा ही कुछ हल्द्वानी की शिवानी नेगी ने कर दिखाया है वे भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं। हाल ही में उन्होंने 16 सितंबर को महाराष्ट्र के पुणे स्थित सेना अस्पताल में लेफ्टिनेंट के पद पर ज्वाइन किया। उनके माता-पिता पुणे में आयोजित कमिशनिंग सेरेमनी में मौजूद रहे और बेटी को शुभकामनाएँ दीं।

मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में 594वीं रैंक की हांसिल

शिवानी नेगी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सहारनपुर के मिशनरी स्कूल सोफिया गर्ल्स हाई स्कूल से पूरी की और हायर सेकेंडरी की पढ़ाई हल्द्वानी के यूनिवर्सल कॉन्वेंट से की। बीएससी नर्सिंग की डिग्री उन्होंने सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी से प्राप्त की। वर्ष 2022-23 में शिवानी ने उत्तराखंड सरकार में सीएचओ की परीक्षा पास की और अल्मोड़ा जिले में अपनी पहली पोस्टिंग प्राप्त की। साथ ही मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज की तैयारी भी की। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने 2024 में मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज के 30,000 परीक्षार्थियों में 594वीं रैंक हासिल की और सफलता के साथ परीक्षा पास की। उनकी इस सफलता से परिवार में ख़ुशी का माहौल है और सभी उन्हें बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनायें दे रहे हैं।


View More Latest Uttarakhand News
View More Trending News
  • More News...

News Home