गढ़वाल की कुट्टी रावत ने पास की UKPSC परीक्षा, दूसरी रैंक हासिल कर बनी असिस्टेंट प्रोफेसर
सफलता की राह कठिन जरूर होती है, लेकिन सच्ची मेहनत और दृढ़ संकल्प से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता।
Sep 18 2024 5:05PM, Writer:राज्य समीक्षा डेस्क
प्रतापनगर की कुट्टी रावत बगियाल ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने भूगोल विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
Kutti Rawat Qualifies UKPSC to Become Assistant Professor
प्रतापनगर क्षेत्र के बागी गांव की कुट्टी रावत बगियाल भूगोल विषय की असिस्टेंट प्रोफेसर बन गई हैं। उन्होंने पहले प्रयास में ही इस परीक्षा को पास किया है और दूसरी रैंक हांसिल की है। वे इससे पहले भूगोल में 64 फीसदी अंकों के साथ यूजीसी नेट और जेआरएफ परीक्षाएं भी पास कर चुकी हैं। उनके पति दीपक बगियाल ने बताया कि कुट्टी ने अपनी पूरी शिक्षा ग्रामीण परिवेश में ही पूरी की है। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा एस.आर.के पब्लिक स्कूल लंबगांव और केंद्रीय विद्यालय सौड़खांड से प्राप्त की, जबकि माध्यमिक शिक्षा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लंबगांव से प्रथम श्रेणी में पूरी की। इसके बाद उच्च शिक्षा की डिग्री फूल सिंह बिष्ट राजकीय महाविद्यालय लंबगांव से भी प्रथम श्रेणी में हासिल की। शादी के बाद भी कुट्टी ने अपनी पढ़ाई जारी रखी और इस मुकाम तक पहुंचीं।
IAS अधिकारी बनने का है सपना
मातृत्व सुख प्राप्त करने के बाद भी कुट्टी रावत ने अपनी पढ़ाई का सफर नहीं रोका। 2018 में माँ बनने के बाद उन्होंने पूरी मेहनत और समर्पण के साथ 2020 में भूगोल विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन करते हुए UGC नेट और 2021 में 99.97 परसेंटाइल के साथ JRF परीक्षा उत्तीर्ण की। कुट्टी रावत फिलहाल DAV(PG) College Dehradun से PhD कर रही हैं और भविष्य में एक सफल IAS अधिकारी बनना चाहती हैं। अपनी इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने पति दीपक बगियाल, परिवार और गुरुजनों को दिया जिन्होंने हर कदम पर उनका साथ और हौसला बढ़ाया।